गुलाम नबी के बाद तेलंगाना के बड़े नेता ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप

Telangana congress leader MA Khan quit: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के एक दिन बाद तेलंगाना के एक बड़े कांग्रेस नेता ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एमए खान तेलंगाना के एमएलए और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं. एमए खान ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यवहार सही नहीं है. उनकी काम करने की अलग ही प्रक्रिया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता.

गुलाम नबी के बाद तेलंगाना के बड़े नेता ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप
हाइलाइट्सतेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमए खान ने दिया पार्टी से इस्तीफाखान ने कहा राहुल गांधी के काम की प्रक्रिया को कोई नहीं जानतागुलाम नबी आजाद की तरह ही उन्होंने कई आरोप लगाए नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से इस्तीफों का सिलसिला रूक नहीं रहा है. दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के एक दिन बाद तेलंगाना के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भी इस्तीफा दे दिया है. तेलंगाना के एम ए खान ने राहुल गांधी पर आरोप मढ़ते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस में इस घटनाक्रम पर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आई हैं. एमए खान ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यवहार सही नहीं है. उनके काम करने की अलग ही प्रक्रिया है जिसके बारे में कोई नहीं जानता. जिस तरह से गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों में लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी की बचकानी हरकतों को पार्टी के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उसी तरह से एमएलए एमए खान ने भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी का लगातार पतन हो रहा है. एमए खान ने कहा, “राहुल गांधी की अपनी एक अलग विचार प्रक्रिया है, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी सदस्य से मेल नहीं खाती. पार्टी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां दशकों से पार्टी के लिए जी जान लगाने वाले वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि वरिष्ठ नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. एमए खान ने कहा कि मेरे पास पार्टी के संचालन में भाग नहीं लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. इससे पहले पांच दशक से कांग्रेस से जुड़े दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे से कांग्रेस में भूचाल आ गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों में लिखे अपने पत्र में गुलाम नबी आजाद ने कई तरह के आरोप लगाए जिनमें पार्टी के धाराशायी होने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. गुलाम नबी आजाद ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए जानी जाती है, राहुल गांधी उनका गला घोंट रहे हैं. कई ऐसे मौके आए हैं जब राहुल गांधी की बचकानी हरकतों के कारण पार्टी को शर्मशार होना पड़ा है. पार्टी के लिए सबसे ज्यादा अपमानजनक स्थिति तब आई जब राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत अध्यादेश को फाड़ दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Rahul gandhi, TelanganaFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 10:04 IST