मेडे मेडे मेडे पायलट ने लगाई जान बचाने की गुहार फेल हुआ प्लेन के इंजन
United Airlines Plane engine Failed: वाशिंगटन के डलेस एयरपोर्ट से टेकऑफ होने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के प्लेन का एक इंजन फेल हो गया. यह लगभग वैसी ही स्थिति थी, जैसी 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन के साथ पैदा हुई थी.
