127 साल बाद भारत ब्रिटेन से ले आया भगवान बुद्ध के अवशेष रुकवा दी थी नीलामी
ऐसा ही एक गर्व का पल तब आया जब 127 साल बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष ब्रिटेन से भारत लौटे. कभी जिन्हें नीलामी में बेचने की तैयारी थी, आज उन्हें भारत ने पूरी जिद और कानूनी ताकत के साथ रोककर, ससम्मान अपनी धरती पर वापस लाया है.
