गारंटी पर कांग्रेस सरकार को खरगे की खरी-खरी मौका देख BJP ने भी रगड़ दिया

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक में अपनी ही सरकार की खिंचाई की. डीके शिवकुमार के समीक्षा वाले बयान पर कहा कि राज्य सरकार की गारंटी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा हो सकता है. इस पर अब भाजपा ने हमला बोला है.

गारंटी पर कांग्रेस सरकार को खरगे की खरी-खरी मौका देख BJP ने भी रगड़ दिया
नई दिल्ली: एक ओर कर्नाटक सरकार का खजाना खाली हो रहा है, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार फ्री वाली योजनाएं शुरू कर रही है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने कई चुनावी वादे किए, मगर अब उसे पूरा करने में हाल बेहाल हो रहा है. ऐसे में खुद कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी ही कांग्रेस सरकार की खिंचाई की है. कर्नाटक में मुफ्त बस योजना पर समीक्षा की बातों पर खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि उतना ही वादा कीजिए, जितनी पूरी हो जाए. दरअसल, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक बयान आया था कि राज्य सरकार ‘शक्ति’ गारंटी योजना की समीक्षा करेगी. इस स्कीम के तहत राज्य में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलती है. अब खरगे के इसी बयान को भाजपा ने हाथों-हाथ लपका है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खरगे साहब को बहुत ज्ञान आ गया है. बहुत कुछ स्वीकार किया है. मन में सवाल आया. पहला पाठ अपने नेता राहुल गांधी को पढ़ाया कि नहीं, गभीर सवाल उठ रहे हैं. राहुल गांधी के खटाखट योजनाओं का क्या होगा. राहुल गांधी ने हिमाचल में क्या क्या बोला था, अब देखिये क्या हाल हुआ है. टॉयलेट टैक्स लगा दिया और अब वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. गरीबी हटाओ का नारा दिया था, क्या हुआ? कर्नाटक में 5 गारंटी की घोषणा की गई थी लेकिन हुआ क्या.. हो क्या रहा है वहां.. कर्नाटक में फ्री बस को रिव्यू करने की बात कही जा रही है. रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा, ‘खरगे साहब जो आपको ज्ञान आया वो और जल्दी आना चाहिए था. राहुल गांधी को वो पाठ आप पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है. झारखंड में जनता के आंखों में धूल झोंकने की बात की जा रही है. इस वक्तव्य के बाद खरगे और राहुल गांधी को देश से माफी मांग लेनी चाहिए. कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक के जनता की आखों में धूल झोंका है. कांग्रेस की सच्चाई सामने आई है.  दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस पर ये सब हमला तब बोला, जब खुद खरगे ने सिद्धारमैया सरकार की क्लास लगाई थी. दरअसल डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा था कि सरकार ‘शक्ति’ योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है. इसी पर खरगे ने संवाददाताओं से बातचीत में मजाकिया भरे लहजे में उप मुख्यमत्री की खिंचाई की. खड़गे ने तंज कसते हुए कहा, ‘आपने कुछ गारंटी दी है. उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटी हैं. अब आपने (शिवकुमार) कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे. समीक्षा की बात कहकर आपने संदेह पैदा कर दिया है और जो लोग आलोचना करना चाहते हैं, उनके लिए इतना ही काफी है. उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को अपने वादों पर कायम रहने की हिदायत दी. Tags: BJP Congress, DK Shivakumar, Karnataka, Karnataka News, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed