उत्तर भारत में सफेद ‘कहर’ ट्रेन आठ घंटे तक देरी सेआपकी गाड़ी तो नहीं फंसी
उत्तर भारत में सफेद ‘कहर’ ट्रेन आठ घंटे तक देरी सेआपकी गाड़ी तो नहीं फंसी
Trains late due to fog. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अनुसार कोहरे की वजह से काफी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. उत्तर भारत में कई जगह घना कोहरा छाया होने की वजह से विजीबिलिटी बहुत कम रही है. रात के समय तो हालत और भी खराब रहे. इस वजह से ट्रेनें रेंग रेंग कर चलती रहीं.