कौन हैं शगुन परिहार पिता-चाचा की आतंकियों ने की थी हत्या अब BJP ने दिया टिकट
कौन हैं शगुन परिहार पिता-चाचा की आतंकियों ने की थी हत्या अब BJP ने दिया टिकट
जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधान सभा चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी ने अपने 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. उसमें शगुन परिहार एकलौती महिला उम्मीदवार हैं. कौन शगुन परिहार? कहां से चुनाव लड़ रहीं हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
Shagun Parihar: एक दशक के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रही है. सभी पार्टियां कमर कस लीं हैं, उमीदवारों के नाम जारी किए जा रहे हैं. इसी बीच शगुन परिहार काफी चर्चे में हैं. वह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की रहने वाली हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी चुनाव में उनको किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है. शगुन जम्मू-कश्मीर की चुनाव में बीजेपी की पहली 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में एकलौती महिला उम्मीदवार हैं. उनके चाचा अनिल परिहार पार्टी के पूर्व सचिव रह चुके हैं. 2018 में आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी.
शगुन परिहार ने बिजेपी से टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पॉलिटिक्स में आउंगी. देखते हैं, चीजें मेरी किस्मत कैसे बदलती हैं. पार्टी ने मेरी कैंडिडेचर अनाउंस किया है, यह हमारे लिए काफी इमोशनल मोमेंट है.’ उन्होंने कहा कि इस चुनाव मैं राज्य की महिलाओं की सशक्तिकरण और उनकी जॉब्स की मुद्दों कपर लड़ूंगी. मुझे विश्वास है कि मैं पार्टी की इस कसौटी पर खरा उतर पाऊंगी.
पीएचडी की पढ़ाई
शगुन परिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की पढ़ाई कर रहीं थीं. वह फिलहाल सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं थीं और आगे भी जल्दी से राजनीति में शामिल नहीं होना चाहती थीं. लेकिन, उनके चाचा अजित परिहार के जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता होने की वजह से वह लगातार ग्राउंड लेवल की राजनीति में सक्रिय रहीं. वे छात्र जीवन के दौरान से ही जमीनी स्तर काम करना शुरू कर दिया था.
चाचा बीजेपी के जिले के महासचिव
शगुन परिहार के चाचा अनिल बीजेपी के जिले के महासचिव रह चुके हैं. नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने उनके चाचा अनिल और उनके पिता अजित परिहार की हत्या कर दी थी. अनिल परिहार जिले के का कद्दावर नेता माने जाते थे. टिकट मिलने के बाद अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मुझे विश्वास है कि किश्तवाड़ के लोग मेरा सिर झुकने नहीं देंगे.
टिकट मिलने पर भावुक
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काफी भावुक हो गईं. उन्होंने अपने साथ 2018 में हुआ आतंकी घटना को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरा पहला फोकस सिक्योरिटी रहेगा, मैं नहीं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ किसी और के साथ हो. उसके बाद मैं महिला सशक्तिकरण पर मेरा ध्यान रहेगा और फिर महिलाओं और किश्तवाड़ के लोगों के रोजगार पर मेरा ध्यान रहेगा.
Tags: Jammu kashir latest news, Jammu Kashmir ElectionFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 08:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed