Explainer: बांदा की शहजादी को दुबई में फांसी पर क्या था वहां की सरकार का रोल
बांदा से दुबई नौकरी करने गई शहजादी को चार माह के बच्चे की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या का दोषी माना गया. माफी की अपील ठुकरा दी गई. क्या बच्चे के पेरेंट्स ने भी केस वापस लिया था, जिसे सरकार ने नहीं माना, जाना सबकुछ
