अक्टूबर में IAF का इंतजार हो सकता है खत्म मिल सकते हैं एक साथ 2 LCA-Mk 1A

LCA Mk-1A DELIVERY: तेजस के कुल 11 स्क्वॉड्रन बनाए जाने हैं. इनमें से 2 स्क्वॉड्रन स्थापित किए जा चुके हैं. बाकी 9 अभी आने हैं. इसके अलावा तेजस मार्क 1A का एडवांस वर्जन यानी तेजस मार्क-2 पर काम जोर-शोर से जारी है। यह मार्क-1A से ज्यादा मॉडिफाइड होगा.

अक्टूबर में IAF का इंतजार हो सकता है खत्म मिल सकते हैं एक साथ 2 LCA-Mk 1A