बेंगलुरु: रिशद प्रेमजी सहित कई अरबपतियों के घर भी डूबे करोड़ों के बंगले में तैरती दिखीं कारें

bengaluru rain: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई है. इस पॉश इलाके में देश के कई नामी-गिरामी और उभरते हुए अरबपति रहते हैं. इनमें से कई के परिवार को ट्रेक्टर से निकाला गया है.

बेंगलुरु: रिशद प्रेमजी सहित कई अरबपतियों के घर भी डूबे करोड़ों के बंगले में तैरती दिखीं कारें
हाइलाइट्ससिलिकॉन सिटी की सबसे महंगे एप्सिलॉन में भी बारिश का पानी घुस गया हैबायजू रवींद्रन जैसे नए जमाने के स्टार्टअप अरबपति का घर भी यही है कई अरबपतियों के परिवारों को घरों से निकाला गया नई दिल्ली. बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. शहर के हर कोने में बाढ़ का पानी घुस गया है. न सिर्फ शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घर डूब गए हैं बल्कि प्रकृति ने अमीरों को भी नहीं बख्शा है. बाढ़ के पानी में सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई है. एप्सिलॉन में देश के दिग्गज अरबपतियों और वर्तमान के कुछ उभरते हुए अरबपतियों के विला हैं. एप्सिलॉन का कोई विला 10 करोड़ से कम का नहीं है. इस पॉश इलाके में विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी जैसे पुराने अरबपति तो बायजू रवींद्रन जैसे नए जमाने के स्टार्टअप अरबपति रहते हैं. टीओआई की खबर के मुताबिक ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी, बिग बास्केट के सह-संस्थापक अभिनय चौधरी और पेज इंडस्ट्रीज के एमडी अशोक जीनोमल उन चुनिंदा 150 लोगों में शामिल हैं जिनका यहां आलीशान बंगला है. लेकिन रातों-रात स्वप्नलोक एप्सिलॉन दलदली गंदगी में बदल गया. यहां के कई अरबपतियों के परिवार को ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया है. अरबपतियों के बंगले के सामने कई कारें पानी में तैरती हुई दिख रही हैं. एप्सिलॉन में रहने वाले अधिकतर अरबपति रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद अपने करोड़ों के घरों को छोड़कर नाव और ट्रैक्टर से निकल गए हैं. बारिश के चलते यहां पानी और बिजली कटौती भी कर दी गई थी. मंगलवार को एप्सिलॉन और पड़ोस की गेटेड कम्यूनिटी के आगे कई कारें तैरती हुई नजर आईं. खबर के मुताबिक एप्सिलॉन में एक सामान्य विला की कीमत 10 करोड़ रुपये हैं. प्लॉट के साइज के आधार पर कीमत 20 से 30 करोड़ रुपये तक भी है. एक एकड़ प्लॉट की कीमत 80 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. लेकिन इतने महंगे घरों को कुदरत नहीं बख्शती है और जब कुदरत का कहर आता है तो इन घरों में पानी घुसना आम बात है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru, Billionaires, RainFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:37 IST