शराबी पिता ने 25 दिन के नवजात को 50 हजार में बेचा मामला दर्ज
शराबी पिता ने 25 दिन के नवजात को 50 हजार में बेचा मामला दर्ज
बेंगलुरु के जिले चामराजनगर में एक पिता ने अपने 25 दिन के बच्चे को 50 हजार रुपए में बेच दिया. बीमार पत्नी के विरोध करने पर भी उसने बच्चे को बेच दिया और पत्नी को यह बात किसी को न बताने की धमकी दी.
बेंगलुरु. चामराजनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के गांव गलीपुरा में एक पिता ने कथित तौर पर अपने 25 दिन के बच्चे को 50,000 रुपए में बेच दिया. बच्चे के पिता का नाम बसप्पा और मां का नाम नागवेनी है. नागवेनी हार्ट की मरीज है. रिपोर्ट के मुताबिक बसप्पा आर्थिक तंगी के कारण अपनी पत्नी का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. वह चामराजनगर के एक होटल में काम करता है. पुलिस ने बताया कि बीते 14 सितंबर को उसने पत्नी के विरोध करने बावजूद बच्चे को किसी दंपत्ति को बेच दिया. बसप्पा और नागवेनी का एक और बेटा है जिसकी उम्र सात साल है. नागवेनी ने बच्चे को बेचने वाली बात किसी को नहीं बताई थी. क्योंकि वह खुद अनाथ है और उसे इस बात का डर था कि यदि उसने किसी को बच्चा बेचे जाने की बात बताई तो बसप्पा उसे छोड़ देगा. इससे उसका सात साल का बड़ा बेटा भी अनाथ हो जाएगा.
बच्चा बेचने की बात छुपाने के लिए पत्नी को दी धमकी
नागवेनी बताती हैं कि ‘मैं एक अनाथ हूं और मुझे डर था कि मेरे पति मुझे छोड़ देगें. मेरा दूसरा बच्चा अनाथ हो जाएगा. बच्चा होने के तुरंत बाद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बच्चे की तस्वीर खींच ली थी. एक हफ्ते बाद उसी व्यक्ति ने एक दंपत्ति जोड़े को मेरे घर बुलाया और वो लोग मेरे बच्चे को ले गए. उसने मेरे पति को 50,000 रुपए दिए और एक कोरे कागज पर साइन करवा लिए.’ नागवेनी को दिल की बीमारी है और उसका पति शराबी है, वह बच्चे को बेचने के लिए नागवेनी से लड़ाई करता था. वह बताती है ‘जब मैं बीमार हो गई तो मुझे अस्पताल ले गया और बच्चे को बेचने वाली बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी.’
ऐसे पुलिस को घटना का पता चला
गलीपुरा गांव में रिसर्च करने वाली एक ट्रांसजेंडर स्टूडेंट दीपा बुध्द को इस घटना की भनक लगी तो उसने इसकी शिकायत जिले की चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट से कर दी. चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. चामराजनगर की डीएसपी प्रियदर्शिनी सनेकोप्पा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम ने बच्चा खरीदने वाले दंपत्ति का पता लगा लिया है. अब जल्द ही बच्चे को वापस लाया जाएगा.’
चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के अधिकारी कुमार शेट्टी ने कहा कि हम उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसने बच्चे का बेचन का सौदा करवाया था. नागवेनी और उनके बेटे को रिमांड होम में आश्रय दिया गया है.
बीते चार अगस्त को पास के जिले मैसूर में बच्चे की तस्करी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया गया था. इसमें एक मां-बेटी ने मिलकर गरीब परिवारों को नवजात बच्चों को बेचने का लालच दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru, Child trafficking, Crime NewsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 17:48 IST