चापलूसी की खुशामद भी खूब की पर बेचारे क्या करें तेजस्वी पर गिरिराज का तंज
Bihar Chunav 2025 : बात बिहार की राजनीति की हो और गिरिराज सिंह तेजस्वी यादव पर तंज न कसें, ऐसा हाल के दिनों में तो कम ही होता है. अबकी बार गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर कांग्रेस की चापलूसी और खुशामद करने का आरोप लगाया है, लेकिन बदले में उनके खाली हाथ ही रहने की बात कहते हुए करारा कटाक्ष किया है.
