गूगल देता है 16 करोड़ सैलरी भारतीय लड़की ने बताया-कहां जाते हैं सारे पैसे
Expenses in New York : गूगल में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैत्री मंगल ने बताया कि उन्हें कंपनी से मोटा पैकेज मिलता है, लेकिन यहां रहने का खर्चा इतना है कि यह पैसा भी पूरा नहीं पड़ता है. 2.5 लाख रुपये तो सिर्फ मकान का किराया ही चला जाता है.
