8 साल के मासूम का किया किडनैप हत्‍या कर खेत में दफनाया शव 20 साल बाद अब

Crime Branch: भाई से दुश्‍मनी निकालने के लिए आठ साल के भतीजे का पहले अपहरण किया और फिर दो लाख रुपए की फिरौती मांग कर उसकी बेहरमी से हत्‍या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन पैरोल मिलते ही वह फरार हो गया. इसके बाद उसने... क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

8 साल के मासूम का किया किडनैप हत्‍या कर खेत में दफनाया शव 20 साल बाद अब
Delhi Police: यह घटना आज से करीब 20 साल पुरानी है. 4 फवरी 2004 को राधे श्‍याम नामक शख्‍स ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उनका आठ साल का बच्‍चा 3 फवरी 2004 से मिसिंग है. राधेश्‍याम की शिकायत पर नरेला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्‍चे की तलाश शुरू कर दी. शिकायत से ठीक एक दिन बाद राधेश्‍याम को एक फोन कॉल आई और फोन करने वाले ने बच्‍चे की सलामती के एवज में 2 लाख रुपए की फिरौती मांग की. पुलिस ने कॉल ट्रेस की तो पता चला यह फोन मुजफ्फरनगर से आया है. इसी बीच, राधेश्‍याम ने अपने बच्‍चे के किडनैप के पीछे अपने करीबी रिश्‍तेदार धरमवीर और उसके भाई बेघराज पर शक जाहिए किया. इसके बाद, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी बेघराज और सह-आरोपी किरण को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली. दोनों ने बताया कि उन्‍होंने बच्‍चे की हत्‍या कर गन्‍ने के खेल में दफना दिया है. यह भी पढ़ें: अफसरों को खटग गई महिला की चाल, तो हिरासत में ले शुरू हुई पूछताछ, वह बोली… सन्‍न रह गए AIU के तमाम अफसर… आईजीआई एयरपोर्ट पर एआईयू के अफसरों को एक महिला के चलने का तरीका कुछ इस तरह खटका कि उन्‍होंने इस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान, इस महिला ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद हर शख्‍स सन्‍न रह गया. क्‍या है पूरा माजरा, जानने के लिए क्लिक करें. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नकेवल बच्‍चे का शव गन्‍ने के खेत से बरामद कर लिया, बल्कि हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू भी बरामद कर लिया. इस केस में कोर्ट से आरोपी बेघराज और किरण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. वहीं फरवरी 2012 में आरोपी बेघराज को हाईकोर्ट के आदेश पर पैरोल पर रिहा किया था. पैरोल की शर्त के अनुसार, बेघराज को 19 फरवरी 2012 को सरेंडर करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और फरार हो गया. इस घटना से करीब 12 साल बाद दिल्‍ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की हाथों इस केस की फाइल आ गई. जिसके बाद, इस बेरहम हत्‍यारे को एक बार फिर सालाखों के पीछे भेजने की मुहिम शुरू कर दी गई. बेघराज की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस रिकार्ड, जेल रिकार्ड और एससीआरबी में मौजूद बेघराज संबंधित जानकारियों को खंगाल डाला. क्राइम ब्रांच की मेहनत रंग लाई और बेघराज के ठिकाने का क्‍लू उन्‍हें मिल गया. यह भी पढ़ें: नेपाल की टिकट पर क्रॉस किया इमिग्रेशन चेक, दूसरी फ्लाइट में बोर्ड हो पहुंच गया कनाडा, फिर एयरपोर्ट पर… पंचकुला (हरियाणा) मूल के एक युवक ने नेपाल की टिकट पर इमिग्रेशन चेक किया और फिर कनाडा जाने वाली फ्लाइट में बैठ गया. यह युवक इस फ्लाइट से कनाडा पहुंचने में कामयाब भी हो गया. लेकिन कनाडा एयरपोर्ट पर… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुजफ्फरनगर के एक गांव में छापेमारी कर बेघराज को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, शुरू हुई पूछताछ में पता चला कि फरार होने के बाद वह जालंधर (पंजाब) में छिपा रहा. वह जालंधर में चार साल तक मजदूरी कर अपना पेट भरता रहा. इसके बाद, मेरठ के परीक्षितगढ़ में आकर छिप गया. वह चार साल तक परीक्षितगढ़ में छिपा रहा. इसके बाद, वह मध्‍य प्रदेश चला गया, जहां वह अगल अगल इलाकों में तीन साल तक छिपा रहा. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने रिश्‍तेदारों की मदद से करीब 12 साल तक पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कामयाब रहा. इसके बाद वह अपने गांव से 40 किलोमीटर दूर स्थिति एक गांव में दूसरी बीबी के साथ रहने लगा. यहां पर उसने अपना नाम बेघराज से बदलकर अनिल कुमार रख लिया. यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹4999 में कीजिए विदेश के 5 शहरों की सैर, इंडिगो लेकर आया इंटरनेशनल ऑफर धमाका, जानें क्‍या है खास… यदि आप एक जनवरी से 31 मई के बीच इंटरनेशनल टूर प्‍लान कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस इंटरनेशनल सेल आपके काम की हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने 4999 रुपए में कुछ गंतव्‍यों के लिए ऑफर जारी किए हैं. इन गंतव्‍यों के लिए 20 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं. आठ वर्षीय बच्‍चे की हत्‍या को लेकर उसने खुलासा किया कि धर्मवीर और किरण रिश्‍तेदार हैं. धर्मवीर शिकायतकर्ता राधेश्‍याम का भाई है. धर्मवीर और शिकायतकर्ता राधेश्‍याम के बीच दुश्‍मनी थी, इसी कारण आरोपियों ने उसके बेट का अपहरण कर लिया. चूंकि, बच्‍चे ने सभी को पहचान लिया था, लिहाजा दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के बाद उसकी हत्‍या कर दी. क्राइम ब्रांच की टीम ने बेघराज को नरेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. Tags: Crime Branch, Crime News, Delhi news, Delhi police, Muzaffarnagar newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed