कौन हैं बिहारी पासवान जिसे एनआईए ने बिहार के बेगूसराय में गिरफ्तार किया

Begusarai News: बिहार में कई स्थानों पर NIA ने बुधवार को तलाशी ली. इस कार्रवाई में बेगूसराय से भी एक बड़ी गिरफ्तारी की गई जिसके बारे में लोग अधिक नहीं जानते. यह अपने गांव में सामान्य लोगों की तरह पत्नी, बच्चों सहित परिवार के बीच रह रहा था. आइये जानते हैं कि आखिर बिहारी पासवान उर्फ राकेश ऋषिकेश कौन है?

कौन हैं बिहारी पासवान जिसे एनआईए ने बिहार के बेगूसराय में गिरफ्तार किया
हाइलाइट्स बेगूसराय में नक्सली कमांडर बिहारी पासवान के ठिकानों पर एनआईए का छापा. बेगूसराय तेघड़ा थाने में एनआईए ने बिहारी पासवान के पूरे परिवार से पूछताछ की. बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के पाली गांव में बुधवार को एक साथ पुलिस की कई गाड़ियां पहुंच गई तो लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. जब इसकी वजह सामने आई तो सभी चौंक गए. दरअसल, यहां एक साधारण से दिखने वाले शख्स को पकड़ने के लिए एनआईए की टीम पहुंची थी. जानकारी आई कि यहां बिहारी पासवान नाम का एक कुख्यात छिपा बैठा था. आइये जानते हैं कि आखिर यह बिहारी पासवान कौन है जिसे पकड़ने के लिए एनआईए की टीम पहुंच गई. ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस के साथ एनआईए की टीम पाली गांव पहुंची थी. यहां कामेश्वरी पासवान के पुत्र बिहारी पासवान के घर पर एनआईए के द्वारा रेड की गई. यहां से बिहारी पासवान और उसकी पत्नी एवं बच्चों को एनआईए ने हिरासत में लिया और अपने साथ पूछताछ की गई. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए प्राय: आतंकवाद संबंधित मामलों में पूछताछ एवं जांच के लिए कहीं रेड करती है. लेकिन, बेगूसराय में पकड़ा गया बिहारी पासवान नक्सली संस्थाओं से जुड़ा रहा है. जानकारी के अनुसार, NIA ने बुधवार को बिहार में कई स्थानों पर तलाशी ली. सीपीआई माओवादी के शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के बाद एक वरिष्ठ नेता को किया गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए सीपीआई माओवादी के जोनल कमेटी सदस्य बिहारी पासवान उर्फ ​​राकेश ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहारी पासवान का संपर्क पूर्व में नक्सली संस्थाओं से था. बताया जाता है कि बिहारी पासवान जोनल एरिया कमांडर है, जिसका दक्षिण भारत से नक्सली से लिंक है. एनआईए ने राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान को तेघड़ा पुलिस के हवाले कर उसकी पत्नी सौम्या देवी, निशांत कुमार, निशा कुमारी और गुड्डू कुमार को छोड़ दिया. फिलहाल राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान से पूछताछ चल रही है. बिहारी पासवान एक वांछित आरोपी है. बिहारी पासवान के खिलाफ खगड़िया बेगूसराय और बिहार के अन्य जिलों में IPC, UAPA और CLA अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कई मामला हैं. इस संबंध में तेघड़ा पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है. पुलिस सूत्र ने बताया कि बताया कि बिहारी पासवान पर नीमां चंद्रपुरा, चेरिया बरियारपुर, तेयाय ओपी सहित कई नक्सली मामले दर्ज हैं. उन आरोपों में नक्सली पर्चा, लेवी की मांग और जेसीबी को जलाने सहित कई अन्य मामले हैं, जिनको पुलिस अब खंगाल रही है. बता दें कि NIA ने बुधवार को बिहार में कई स्थानों पर तलाशी ली. NIA की टीम ने बेगूसराय जिले में 7 और गया जिले में 2 सहित कुल नौ स्थानों की तलाशी ली. इसमें कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए. गिरफ्तार शीर्ष नेताओं/कमांडरों के सहयोगियों..ओडब्ल्यूजी..संदिग्धों और CPI (माओवादी) के समर्थकों/सहानुभूति रखने वालों के घरों में तलाशी ली गई. यह मामला 10 तारीख को गया के टेकारी थाने में दो शीर्ष CPI (माओवादी) नेताओं की गिरफ्तारी से सामने आया था. पिछले साल अगस्त माह के बाद NIA ने 31 अगस्त 2023 को तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. प्रतिबंधित संगठन के सदस्य की पहचान प्रमोद मिश्रा उर्फ ​​सोहन दा पोलित ब्यूरो सदस्य अनिल यादव के रूप में की गई है.अंकुश, सब-जोनल कमेटी सदस्य और विनोद मिश्रा, CPI (माओवादी) से सहानुभूति रखने वाले हैं. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वे पटना के बेउर जेल में बंद हैं. ये लोग CPI (माओवादी) को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए थे और उक्त उद्देश्य के लिए कैडरों की भर्ती और लेवी इकट्ठा करने की प्रक्रिया में थे. NIA ने इसी साल फरवरी में प्रमोद मिश्रा और अनिल यादव के खिलाफ पटना की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar News, Naxalites news, Nia raidFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed