Video: बारिश के चलते कैंसिल हो गई ट्रेन परेशानी में फंसे छात्र की रेलवे ने कुछ ऐसे की मदद कि हर तरफ हो रही तारीफ
Video: बारिश के चलते कैंसिल हो गई ट्रेन परेशानी में फंसे छात्र की रेलवे ने कुछ ऐसे की मदद कि हर तरफ हो रही तारीफ
Indian Railways, IIT Madras student, Satyam Gadhvi Viral Video: घटना गुजरात के एकता नगर रेलवे स्टेशन का है. जहां, भारी बारिश के चलते एक ट्रेन कैंसिल हो गई. ऐसे में रेलवे ने अपने एक इकलौते यात्री की मदद का जिम्मा उठाया और उसके लिए कार की व्यवस्था करके उसे एकता नगर से वड़ोदरा पहुंचाया. भारतीय रेलवे के इस कदम के बाद लोग अब रेलवे की तारीफ करते नहीं थक रहे.
हाइलाइट्सIIT मद्रास में पढ़ने वाले छात्र की ट्रेन कैंसिल होने पर रेलवे ने बुक की कैबछात्र की मदद करने के लिए भारतीय रेलवे की चारो तरफ हो रही है प्रशंसा
नई दिल्लीः असम, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश इन दिनों परेशानी का सबब बनी हुई है. गुजरात में भी कुछ ऐसे ही हाल हैं. जहां, भारी बारिश के चलते कई ट्रेन भी कैंसिल हो चुकी हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर ट्रेन की लेट-लतीफी, गंदगी, खाने की खराब क्वालिटी और अव्यवस्था लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती है. लेकिन, इस बार गुजरात में रेलवे ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते हर तरफ रेलवे की तारीफ हो रही है.
घटना गुजरात के एकता नगर रेलवे स्टेशन का है. जहां, भारी बारिश के चलते एक ट्रेन कैंसिल हो गई. ऐसे में रेलवे ने अपने एक इकलौते यात्री की मदद का जिम्मा उठाया और उसके लिए कार की व्यवस्था करके उसे एकता नगर से वड़ोदरा पहुंचाया. भारतीय रेलवे के इस कदम के बाद लोग अब रेलवे की तारीफ करते नहीं थक रहे.
दरअसल, IIT मद्रास में पढ़ने वाले ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग स्टूडेंट सत्यम एकता नगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन कैंसिल होने के चलते फंस गया. वह एकता नगर रेलवे स्टेशन से वड़ोदरा के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था, जो कि भारी बारिश के चलते कैंसिल हो गई. ऐसे में भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने उसे तुरंत सुविधा देने का फैसला किया और उसके लिए कैब बुक की. पश्चिम रेलवे के चाँदोद – एकता नगर रेल खंड के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल यातायात बंद होने से 20920 एकतानगर- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के एकता नगर – वडोदरा के बीच निरस्त होने के कारण इस ट्रेन के एकतानगर से एकमात्र यात्री को कार से वडोदरा पहुँचाया गया @WesternRly @RailMinIndia pic.twitter.com/6kzLaxCYwu
— DRM Vadodara (@DRMBRCWR) July 13, 2022
जिसके बाद सत्यम सड़क मार्ग से वड़ोदरा पहुंचे. एकता नगर से वड़ोदरा पहुंचने में उन्हें लगभग दो घंडे का समय लगा. सत्यम ने एकता नगर से वड़ोदरा तक के लिए टिकिट बुक की थी. इसके आगे उन्हें चेन्नई जाना था. भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया, जिसके चलते ट्रेन कैंसिल हुई थी.
अपने साथ हुई इस घटना के बारे में वीडियो शेयर करते हुए सत्यम ने आज मैं अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए एकता नगर और वडोदरा के पूरे रेलवे विभाग का आभारी हूं और उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैंने जो ट्रेन बुक की थी उसे एकता नगर से 9.15 बजे निकलना था लेकिन बारिश के कारण ट्रेन रद्द हो गई. लेकिन एकता नगर के रेलवे विभाग की मदद से मैं अपने डिस्टिनेशन तक पहुंच पाया. उन्होंने मेरे लिए एक कैब बुक की. सत्यम ने कहा कि रेलवे के इस कदम ने दिखा दिया कि उसके यात्री रेलवे के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.
सत्यम के इस वीडियो के डीआरएम वडोदरा ने भी शेयर किया है. उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ रेलवे के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gujarat, Trending news, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 23:21 IST