ब्रह्मोस का नया अवतार 8500 KMPH की रफ्तार S-400 THAAD का निकलेगा दम

BrahMos Hypersonic Cruise Missile: भारत अपने डिफेंस सिस्‍टम को लगातार मजबूत कर रहा है. इसमें विभिन्‍न तरह के अत्‍याधुनिक मिसाइल्‍स की भूमिका बेहद अहम है. पिछले दिनों डीआरडीओ ने सबमरीन से लॉन्‍च होने वाली लंबी दूरी तक मार करने वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. भारत के पास अग्नि-5 और ब्रह्मोस जैसी घातक मिसाइल पहले से ही मौजूद हैं. अब ब्रह्मोस के हाइपरसोनिक वर्जन को डेवलप किया जा रहा है.

ब्रह्मोस का नया अवतार 8500 KMPH की रफ्तार  S-400 THAAD का निकलेगा दम