पुतिन से मिले राजनाथ दिया खास संदेश अब कांपेंगे दुश्मन भारत आएगा काल

Rajnath Singh Vladimir Putin: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस में व्लादिमीर पुतिन से मिलकर भारत और रूस के संबंधों को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने रूस से एयर डिफेंस सिस्टम एस400 की जल्द सप्लाई करने को कहा.

पुतिन से मिले राजनाथ दिया खास संदेश अब कांपेंगे दुश्मन भारत आएगा काल
नई दिल्ली. रूस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां पहुंचते ही ऐसा काम किया है, जिससे भारत के दुश्मनों को नींद नहीं आ रही होगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उन्होंने रूस से बाकी बचे एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई जल्द करने को कहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री आंद्रे बेलौसोव के साथ  बातचीत के दौरान, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम ‘एस-400 ट्रायम्फ’ के बाकी दो यूनिट्स की सप्लाई में तेजी लाने का रूस पर दबाव बनाया. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-रूस साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयास ‘उल्लेखनीय परिणामों’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे. रूस के रक्षामंत्री के साथ बैठक में सिंह ने विभिन्न सैन्य ‘हार्डवेयर’ (टैंक, विमान, मिसाइल आदि) के संयुक्त उत्पादन में रूसी रक्षा उद्योगों के लिए भारत में नये अवसरों का उल्लेख किया और कहा कि भारत-रूस संबंध बहुत मजबूत हैं तथा इसने एक विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की जिम्मेदारियों को पूरा किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने देश के घरेलू रक्षा उद्योग की क्षमताओं को सभी क्षेत्रों और औद्योगिक सहयोग में विस्तारित करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया. सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के ढांचे के तहत बैठक की सह-अध्यक्षता सिंह और बेलौसोव ने की. सिंह, रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह ने सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइल प्रणाली की दो शेष इकाइयों की शीघ्र आपूर्ति किये जाने की जोरदार हिमायत की. रूस ने मिसाइल प्रणालियों की पहली तीन रेजिमेंट की आपूर्ति पूरी कर ली है. यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर शेष इकाइयों की आपूर्ति में देरी हुई है. सिंह ने भारत में मिसाइल प्रणालियों के रखरखाव और संबंधित सेवाओं को पूरा करने का भी आह्वान किया. वहीं, रूसी रक्षा मंत्री ने दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास पर आधारित संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया. उन्होंने आईएनएस तुशील के लिए भी सिंह को बधाई दी. रूस निर्मित युद्धपोत को सोमवार को सिंह की मौजूदगी में तटीय शहर कालिनिनग्राद में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. Tags: India russia, Rajnath Singh, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed