दिल्ली से आई लिस्ट इधर महाराष्ट्र में BJP के 19 MLA टेंशन में! Inside स्टोरी

Maharashtra Chunav: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए पहले 99 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. इन 99 उम्मीदवारों में से बीजेपी ने अपने 71 विधायकों को फिर से टिकट दिया है. बीजेपी से टिकट नहीं पाने वाले 19 विधायक टेंशन में हैं.

दिल्ली से आई लिस्ट इधर महाराष्ट्र में BJP के 19 MLA टेंशन में! Inside स्टोरी
मुंबई: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए पहले 99 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. इन 99 उम्मीदवारों में से बीजेपी ने अपने 71 विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 5 के टिकट काट दिए गए हैं. लेकिन पहली सूची में वर्तमान में भाजपा के साथ मौजूद 19 विधायकों के नाम की घोषणा नहीं की गई है, तो उन्हें दोबारा उम्मीदवारी क्यों नहीं मिलेगी? इसे लेकर बीजेपी विधायक तनाव में हैं. विधानसभा चुनाव में ठीक एक महीना बचा है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर चुनाव होंगे, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है, तो क्या दूसरी सूची में नाम है? बीजेपी से टिकट नहीं पाने वाले 19 विधायक इसका इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी के कौन से 19 विधायक टेंशन में भारती लवकर- वर्सोवा पराग शाह- घाटकोपर पूर्व सुनील राणे- बोरीवली राम सातपुते- मालशिरस साधन अवताडे- मंगलवेधा-पंढरपुर प्रकाश भारसाकाले- अकोट हरीश पिंपले- मुर्तिजापुर लाखन मलिक- वाशिम दादाराव केचे- आर्वी विकास कुम्हार-नागपुर सेंट्रल देवराव होली- गढ़चिरौली संदीप धुर्वे- अरनी नामदेव सासने-उमरखेड देवयानी फरांडे- नासिक सेंट्रल कुमार आयलानी- उल्हासनगर रविशेठ पाटिल- पेन भीमराव तपकिर- खडकवासला सुनील कांबले- पुणे छावनी लक्ष्मण पवार-गेवराई महाराष्ट्र चुनाव का पूरा शेड्यूल बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 20 नवंबर को मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. राज्य में चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी. बीजेपी ने 5 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें श्रीगोंडा के विधायक बबनराव पचपुते भी शामिल हैं. खराब स्वास्थ्य के कारण बबनराव पचपुते को भाजपा ने दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया. हालांकि बीजेपी ने बबनराव पचपुते को टिकट नहीं दिया, लेकिन उनके ही घर में उम्मीदवारी दी है. बीजेपी ने श्रीगोंड्या से बबनराव पाचपुते की पत्नी प्रतिभा पाचपुते को टिकट देने का फैसला किया है, लेकिन पाचपुते पति-पत्नी की मांग है कि उनकी पत्नी की जगह उनके बेटे विक्रम सिंह पाचपुते को उम्मीदवार बनाया जाए. इस मांग को लेकर बबनराव पचपुते और प्रतिभा पचपुते तुरंत अहमदनगर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. अब क्या बीजेपी अपने बेटे की उम्मीदवारी के लिए पांच बच्चों की ये मांग पूरी करेगी? इस संबंध में जिज्ञासा पैदा हो गई है. Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 07:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed