एलन मस्क का गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी संग अफेयर से इनकार कहा- मैंने तो लंबे समय से
एलन मस्क का गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी संग अफेयर से इनकार कहा- मैंने तो लंबे समय से
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के निकोल शनहान के साथ अफेयर के कारण उनके पति गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन से तलाक की नौबत आ गई है. मस्क ने इसे बकवास बताते हुए कहा है कि सर्गेई और मैं दोस्त हैं और कल रात भी हम एक पार्टी में साथ थे. उन्होंने कहा कि मैंने तो अरसे से सेक्स ही नहीं किया है.
वॉशिंगटनः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ये सब पूरी तरह बकवास है. मैं और सर्गेई दोस्त हैं… और कल रात भी हम एक पार्टी में साथ थे. मस्क ने दावा किया कि सर्गेई की पत्नी के साथ उनका कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है. उनकी मुलाकात भी कभी-कभार हुई है. इसके अलावा, मस्क ने ये भी दावा किया कि लंबे अरसे से उन्होंने सेक्स ही नहीं किया है.
दरअसल, अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि एलन मस्क का सर्गेई ब्रिन की पत्नी शनहान से अफेयर था. इस वजह से सर्गेई के साथ मस्क की दोस्ती टूट गई और सर्गेई और उनकी पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कुछ करीबियों का हवाला देते हुए दावा किया कि दिसंबर में मस्क और शनहान के कथित अफेयर की वजह से सर्गेई ब्रिन ने इस साल की शुरुआत में पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल की. अभी दोनों के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे पर बातचीत चल रही है, हालांकि वो साथ में रहते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एलन मस्क ने अपने ट्वीट में इस रिपोर्ट को टैग करते हुए पूरी तरह बकवास करार दिया है. मस्क ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि सर्गेई और मैं दोस्त हैं और बीती रात एक पार्टी में भी हम साथ थे. मस्क ने दावा किया कि पिछले तीन साल में मैंने निकोल को केवल दो बार देखा है, वो भी तब जब कई लोग हमारे आसपास थे. हमारे बीच में कुछ भी रोमांटिक नहीं है. अफेयर की रिपोर्ट ट्वीट करने वाले एक हैंडल को रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा, ‘मैंने तो लंबे समय से सेक्स भी नहीं किया है.’
मस्क ने एक अलग ट्वीट में कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले भी टेस्ला और मुझे लेकर कई बकवास खबरें लिखी हैं. अब तो मैं इनकी गिनती भी भूल गया हूं. बीबीसी के मुताबिक, शनहान की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह कैलिफोर्निया में बतौर वकील काम करती हैं और कानूनी प्रौद्योगिकी कंपनी क्लियर एक्सेस आईपी और बाया-इको फाउंडेशन की संस्थापक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Elon Musk, Google, TeslaFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 12:44 IST