दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी खुशखबरी 2026 तक इन 3 कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा
दिल्ली मेट्रो ने दी बड़ी खुशखबरी 2026 तक इन 3 कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा
DMRC Latest Updates: दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है. आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो के 3 कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना जताई गई है. इससे लाखों लोगों को सुविधा होगी.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो विस्तार के तहत चौथे चरण की परियोजना के सभी तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है. DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने रविवार को यह जानकारी दी. DMRC ने बताया कि साल 2026 तक नए 65 किलोमीटर के नेटवर्क को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों ने बताया कि एक्सपेंशन के चौथे चरण की परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और 65 किलोमीटर नयी लाइनों वाले सभी तीन प्राथमिकता वाले गलियारों को 2026 तक संचालित करने का लक्ष्य है.
DMRC ने आगे बताया कि विस्तार के चौथे चरण की परियोजना पर हालांकि दिसंबर 2019 में कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी और पेड़ों को काटने की अनुमति मिलने में देरी के कारण 2020 से 2022 तक प्रगति काफी प्रभावित हुई. DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि विस्तार परियोजना पर पिछले डेढ़-दो साल से ही काम चल रहा है. DMRC के कॉरपोरेट संचार के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘फिलहाल तीनों कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है. मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारे पर लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा हो चुका है.’
दिल्ली बारिश: फ्लाइट से लेकर बसों तक की हालत हो गई पतली, पर मेट्रो की हुई बल्ले-बल्ले, जानें पूरा मामला
ये हैं 3 कॉरिडोर
अनुज दयाल ने आगे बताया कि एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों पर सुरंग बनाने का काम प्रगति पर है.’ DMRC के अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के भी अगले साल खुलने की संभावना है. प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के शेष हिस्से 2026 तक चरणबद्ध तरीके से खुलने की उम्मीद है. अनुज दयाल ने हालांकि दावा किया कि कुछ स्थानों पर पेड़ों की कटाई और भूमि अधिग्रहण के लिए कुछ अनुमतियां अब भी लंबित हैं.
संकटमोचक दिल्ली मेट्रो
DMRC अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली में मूसलाधार बारिश के दौरान स्टेशन परिसर के बाहर और प्रवेश-निकास बिंदुओं में मामूली जलभराव के कारण कुछ बाधाओं के बावजूद डीएमआरसी ने शुक्रवार को पूरे दिन पूरी उत्कृष्टता के साथ सेवाएं प्रदान कीं. डीएमआरसी के अनुसार इससे पहले 13 फरवरी 2024 को सबसे अधिक 71.09 लाख यात्रियों ने यात्राएं की थीं. DMRC ने ऐसे समय में यात्रियों के लिए वरदार बनी जब बस और कैब सर्विस बुरी तरह से प्रभावित हुईं.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi Metro, Delhi newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed