जब राहुल ने विपक्षी सांसदों को पिलाई चाय पर अखिलेश के इस MP पर क्यों टिकी नजर
जब राहुल ने विपक्षी सांसदों को पिलाई चाय पर अखिलेश के इस MP पर क्यों टिकी नजर
Rahul Gandhi Chai Par Charcha: संसद सत्र की कार्यवाही के बीच राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के कुछ सांसदों के साथ आज चाय पर चर्चा करते दिखे. इस दौरान अखिलेश यादव के वह सांसद भी दिखे, जिन्होंने अयोध्या में भाजपा को पटखनी दी.
नई दिल्ली: संसद सत्र के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को संसद भवन में एक अलग नजारा दिखा. संसद की कार्यवाही के बीच राहुल गांधी विपक्षी सांसदों के साथ चाय पर चर्चा करते नजर आए. दरअसल, जब नीट विवाद पर विपक्षी यानी इंडिया गठबंधन सांसदों यानी के हंगामे की वजह से आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई, तब राहुल गांधी संसद भवन में विपक्षी सांसदों के साथ चाय पीते दिखे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस और सपा के कई सांसद मौजूद दिखे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ अखिलेश की समाजवादी पार्टी के वह सांसद भी मौजूद थे, जिनकी चर्चा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हो रही है.
जी हां, जब कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को विपक्षी सांसदों संग चाय पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद दिखे. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें राहुल गांधी अयोध्या से सांसद अवधेश की ओर मुखातिब होकर कुछ बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, चाय की मेज पर अन्य सांसद भी दिख रहे हैं.
आखिर क्या चर्चा कर रहे राहुल?
इस तस्वीर को देखने को बाद अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर राहुल गांधी चाय के कप के साथ अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद से क्या बातचीत कर रहे होंगे? दोनों एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी उनसे अयोध्या में चुनावी जीत पर चर्चा कर रहे थे. साथ ही वह अन्य सांसदों से संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की.
लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
बता दें कि आज जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने नीट विवाद पर जमकर हंगामा काटा. नीट पर विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से एक बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई. जब 12 बजे दूसरी बार कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्षी सांसद नहीं माने. इसका नतीजा यह हुआ कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूरे दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. अब सोमवार को फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
Tags: Ayodhya, Lok sabha, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed