अरे बच्चा है ब्रेक लगा जल्दी से रोक जब स्कूटी सवार अचानक से कूदकर ट्रक के सामने आ गया
गुजरात के आणंद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का साइकिल चलाते चलाते अचानक से जैसे ही उसे मोड़ा तो उसकी साइकिल स्लिप हो गई और वह ट्रक के टायर के नीचे आ गया. वीडियो देखकर पहली नजर में तो लगा कि उस लड़के को ट्रक ने कुचल ही दिया होगा पर वहां मौजूद एक शख्स के फुर्ती से उस बच्चे की जिंदगी बच गई. बच्चा ट्रक के टायर के नीचे आ गया था और शायद ड्राइवर को बच्चा दिखा भी नहीं था पर साइकिल और फिर वहां मौजूद एक शख्स जो स्कूटी से जा रहा था उसने अपनी चलती स्कूटी से कूद और जिसे पीछे बैठे एक बच्चे ने संभाला और उसके बाद उसने ट्रक वाले को रोका जिससे बच्चे की जान बच पाई.
