रायबरेली में जानलेवा हुई गर्मी दरोगा की मौत स्ट्रॉन्ग रूम में थी ड्यूटी

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. कुछ ऐसा ही हाल रायबरेली का भी है. यहां स्ट्रॉन्ग रूम की ड्यूटी में तैनात एक दरोगा की मौत हो गई है.

रायबरेली में जानलेवा हुई गर्मी दरोगा की मौत स्ट्रॉन्ग रूम में थी ड्यूटी
रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण गर्मी के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात दरोगा की मौत हो गई है. दरोगा की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दरोगा की मौत से जिले का पुलिस महकमा गमगीन है. फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के मूल निवासी 58 साल के दरोगा हरिशंकर की यहां के मिल एरिया थाने में तैनाती थी. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में  हुए चुनावों के दौरान ही रायबरेली में भी मतदान हुआ था. मतदान के बाद यहां गोरा बाजार स्थित आईटीआई परिसर में इवीएम के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. इसी स्ट्रॉन्ग रूम में दरोगा हरिशंकर की तैनाती थी. शुक्रवार को तेज धूप और गर्मी के चलते रायबरेली का पारा अचानक चढ़ा तो दरोगा ने साथियों से उलझन की शिकायत की. ये भी पढ़ें: 50 घंटे के फुटेज, 100 से ज्यादा CCTV, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो हुए चौंकाने वाला खुलासा, ग्वालियर-चंबल में था टेरर  पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार दरोगा के साथी कुछ उपाय करते उससे पहले ही उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी. दरोगा की हालत बिगड़ता देखते हुए उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दरोगा हरिशंकर पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे. वह नियमित रूप से दवा भी लेते थे. फिलहाल दरोगा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. Tags: Heat Wave, Raebareilly News, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 18:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed