बुंदेलखंड की धरती में दबा है सोने का भंडार शुरू की गई ड्रिलिंग

Lalaitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोने और आयरन के भंडारण को मापने के लिए ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है . कहा जा रहा है कि यहां धरती के नीचे मौजूद बहुमूल्य धातु का खनन भी जल्द शुरू होगा.

बुंदेलखंड की धरती में दबा है सोने का भंडार शुरू की गई ड्रिलिंग
हाइलाइट्स ललितपुर जिले के मड़ावरा तहसील क्षेत्र में सोने और आयरन खनिज के लिए ड्रिलिंग शुरू कहा जा रहा है ड्रिलिंग के बाद इन खदानों से सोना और आयरन का बड़ा भंडार मिलेगा ललितपुर. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की धरती अब जल्द ही सोना उगलेगी. जी हां, ललितपुर जिले के मड़ावरा तहसील क्षेत्र के गिरार स्थित बड़वार में आयरन और सोने के भंडारण को मापने के लिए एक निजी कम्पनी ने ड्रिलिंग शुरू कर दी है. भंडारण की पुष्टि के बाद ये खदानें सोना उगलेंगी. यहां पर खदानों के संचालन के लिए टेंडर निकाले गए थे. मड़ावरा में 231 हेक्टेयर में तैयार इन ब्लाकों को खनन के लिए आवंटित किया गया था. दरअसल, गिरार क्षेत्र में आयरन और सोने के अयस्क की उपलब्धता की पुष्टि के लिए भूतत्व खनिकर्म विभाग ने इन ब्लॉक के लिए कम्पोजिट लाइसेंस की निविदा प्रक्रिया शुरू की थी. इसके लिए गोवा की फॉमेंटों रिसोर्सिस कम्पनी चुनी गई. यह कम्पनी गिरार खनिज ब्लॉक में भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण करेगी.  कम्पनी मैपिंग, भू-भौतिकी अध्यन, भू-रसायनिक अध्यन के साथ खनिज ब्लॉक में 31 बोर होल्स कर खनिज भंडारों का पता लगाएगी. वहीं ड्रिलिंग के लिए दो कम्पनी जियोलॉजी एंड माइनिंग एसोसियेट झांसी और जियोटेक कारपोरेशन लिमिटेड नागपुर को चयनित किया गया है. माना जा रहा है कि बुंदेलखंड के दिन अब बहुरने वाले हैं. आयरन और सोने जैसी बहुमूल्य धातुएं जब यहां की धरती की कोख से निकलेगी, तब न केवल शासन को राजस्व बल्कि जनता को भी रोजगार मिलेगा. जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जिले में आयरन और सोने के भंडारण को मापने के लिए ड्रिलिंग शुरू की गई है. ड्रिलिंग के बाद कंपनी अपना सेटअप यहां पर लगाएगी. इसके बाद आयरन और सोना निकलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस खदान के संचालन से राजस्व की प्राप्ति तो होगी ही, साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. Tags: Lalitpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed