आसमान से बरस रही आग फिर भी गंगा में उफान! वाराणसी में डूबे मंदिर और घाट

Varanasi Ganga Flood: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.74 मीटर हो गया. हालांकि सोमवार की अपेक्षा जलस्तर में बढ़ोतरी आधी हो गई है. बीते सोमवार को 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था जो आज 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गया.

आसमान से बरस रही आग फिर भी गंगा में उफान! वाराणसी में डूबे मंदिर और घाट
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को भी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है .गंगा में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण मंदिर और घाट भी डूब रहे हैं. वाराणसी के सभी 84 घाटों का संपर्क मार्ग लगभग टूट गया है. वहीं घाट किनारे कई मंदिर भी डूब गए हैं.बनारस में ये हालात तब है जब पिछले कई दिनों से सावन के महीने में बादल शहर से रूठ गए हैं. 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन बारिश नहीं हुई है और गर्मी और उमस का कहर जारी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.74 मीटर हो गया. हालांकि सोमवार की अपेक्षा जलस्तर में बढ़ोतरी आधी हो गई है. बीते सोमवार को 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था जो आज 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गया. कई चौकियां गंगा में डूबी गंगा में उफान के कारण घाटों पर पूजा-पाठ करने वाले पुरोहितों की चौकियां भी डूब गई है. दशाश्वमेध घाट पर कई पुरोहितों की चौकी आधे पानी में डूबी नजर आई तो वहीं दूसरे कुछ घाटों पर पुरोहित इसे हटाते भी नजर आए .स्थानीय पुरोहित विकास ने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले 36 घंटे में बहुत तेजी से बढ़ा है. जिससे घाट किनारे की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है. नौका संचालन पर लग सकती है रोक पुरोहितों के अलावा गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं. छोटे नाव का संचालन पहले ही बंद कर दिया गया था और अब गंगा का जलस्तर इसी तेजी से बढ़ता रहा तो बड़े नाव के संचालन पर भी अगले 24 से 48 घंटे के भीतर रोक लग सकती है. Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed