ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने वाले युवक रिहा मथुरा में हुआ जोरदार स्वागत

Agra News: ताजमहल में जल चढ़ाने के मामले में मथुरा के दो युवक आगरा जेल से रिहा हो गए हैंं. मथुरा के युवाओं ने 3 अगस्त को ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.

ताजमहल के अंदर गंगा जल चढ़ाने वाले युवक रिहा मथुरा में हुआ जोरदार स्वागत
मथुरा. यूपी के मथुरा के रहने वाले और हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ताओं को आगरा पुलिस ने ताजमहल पर सावन महीने में गंगा जल चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था. वह रिहा होकर आज मथुरा पहुंचे हैं. जहां हिंदूवादी लोगों ने दोनों युवकों का जोशीला स्वागत किया. मथुरा के मंडी चौराहा के रहने वाले श्याम और गोवर्धन रोड के रहने वाले विनेश ने 3 अगस्त को आगरा में ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए गंगा जल से अभिषेक कर दिया था. इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर श्याम और विनेश को आगरा जेल भेज दिया था. 28 दिन बाद आए जेल से बाहर 3 अगस्त से आगरा जेल में बंद श्याम और विनेश का मामला न्यायालय में चला. हिंदू महासभा की छाया गौतम ने मामले की पैरवी कोर्ट में की. जिसके बाद कोर्ट ने श्याम और विनेश को 22 अगस्त को जमानत दे दी. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 30 अगस्त की देर शाम दोनों को जेल से रिहा किया गया और आज दोनों मथुरा पहुंचे. Haryana News: बीफ खाने के शक में मजदूर की हत्या, CM सैनी ने दी प्रतिक्रिया, ‘गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी’ ये है पूरा मामला हिंदूवादी संगठन के दो युवकों ने सावन महीने के चलते ताजमहल में गंगा जल चढ़ाया था. दोनों युवकों ने पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था. ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनों युवकों ने बोतल में भरा हुआ गंगाजल अंदर जाकर चढ़ाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. साथ ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया था कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए थे. क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया था. सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया था. Tags: Mathura news, Taj mahal, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed