फसल है या ATM! 1 बार खेती करने पर 6 महीने तक होगा मुनाफा अपनाएं ये तरीका

किसान अगर पारंपरिक खेती से हटकर सब्जियों की खेती करें, तो वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि, सब्जियों की खेती से किसानों को रोज कमाई होती है. साथ ही हर दिन हरी-हरी सब्जियां भी खाने को मिलती हैं. वैसे तो, जिले में काफी किसान बड़े स्तर पर हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. ऐसी ही एक सब्जी बैंगन है, जिसकी खेती कर किसान लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि, बैंगन वह सब्जी है जिसकी डिमांड सालभर बाजारों में बनी रहती है. इसकी एक बार खेती करने पर 5 से 6 महीने तक फसल मिलती रहती है. (रिपोर्टः संजय यादव/ बाराबंकी)

फसल है या ATM! 1 बार खेती करने पर 6 महीने तक होगा मुनाफा अपनाएं ये तरीका