नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना सांधा. पीएम ने राहुल गांधी के करीब एक दशक से भी पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि शहजादे खुद बोल रहे हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दो. पीएम ने कहा, ‘आज ही मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा. यह बात बड़ी गंभीर है. मैं सबसे कहता हूं, मेरी बात पर गौर कीजिए. मैं इन मीडिया वालों को खास कर कहता हूं. इन मीडिया वालों ने, इस इको सिस्टम ने एक घोर सांप्रदायिकवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है. वो भी जरा कान खोलकर सुन लें.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह वीडियो 11-12 साल पुराना है. ये कांग्रेस के शहजादे का वीडियो है. इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी.’ सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पुरान वीडियो भी एकाएक सामने आया. इस पुराने वीडियो में राहुल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, ‘आरक्षण की बात उठाई. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने. एक बार भी आरक्षण के बारे में नहीं बोला. प्रेस वालों ने उनसे पूछा कि आरक्षण के बारे में क्या सोचते हो. सन्नाटा जैसा अभी छाया हुआ है सन्नाटा. दो तीन बार पूछा सान्नाटा. भाई जैसे कांग्रेस पार्टी करती है- मनमोहन सिंह जी खड़े होते हैं. कहते हैं भईया करना है, हम देंगे. मुसलमान भाइयों को आरक्षण देंगे. शामिल करेंगे इनको. मुलायम सिंह जी खड़े होते हैं, कहते हैं भइया अगर मैं होता तो मैं ज्यादा करता. मगर आप तीन बार थे, क्यों नहीं किया?’
यह भी पढ़ें:- मेट्रो स्टेशनों पर ऐसा क्या लिखा मिला? दिल्ली की राजनीति में आ गया भूचाल, AAP बोलीं- ये CM को मारने की साजिश Shehzada and his party announced on several occasions that Congress will give Reservation to Muslims, but now they are denying that.
PM Modi hits on the communal politics of Congress. pic.twitter.com/kWkiXLMMjE
— Mohit Babu (Modi Ka Parivar) (@Mohit_ksr) May 20, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पहले भी अपने कई भाषणों में कांग्रेस की मुसलमानों को आरक्षण देने की नीति का मुद्दा उठा चुके हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस को हिन्दू विरोधी बताते हुए अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ रही है. इससे पहले भी पीएम ने अपने एक बयान के दौरान कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में आरक्षण देगी, जिससे पिछड़ा वर्ग का आरक्षण का लाभ प्रभावित होगा.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Muslim reservation, Narendra modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed