यूपी की इस सरकारी यूनिवर्सिटी से करें जॉब के साथ पार्ट टाइम Mtech

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल के लिए 3 स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की सुविधा शुरू की गई है. . इसमें प्रवेश के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो गए हैं .इसमें 20-20 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे.

यूपी की इस सरकारी यूनिवर्सिटी से करें जॉब के साथ पार्ट टाइम Mtech
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं और इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी में एमटेक करना चाहते हैं तो लखनऊ विश्वविद्यालय वर्किंग प्रोफेशनल को तकनीक के क्षेत्र में शिक्षा का मौका देने के लिए नए सत्र से तीन विषयों में पार्ट टाइम एमटेक शुरू करने जा रहा है. इसमें प्रवेश के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल के लिए जिन 3 स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की सुविधा शुरू की गई है.  उसमें एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्न्युकेशन इंजीनियरिंग शामिल है. इसमें 20-20 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे. इतना रखा गया है फार्म शुल्क दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन होंगे. इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपए रखा गया है, जबकि एससी-एसटी के छात्रों के लिए 800 रुपए रखा गया है. किसी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी प्रवेश कार्यालय में आकर इंजीनियरिंग संकाय में संपर्क कर सकते हैं. इन स्ट्रीम में भी कर सकते हैं एमटेक दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए पिछले साल से ही पार्ट टाइम एमटेक कोर्स की व्यवस्था शुरू की है. पिछले साल 2 विषयों में यह कोर्स शुरू किए गए थे. उसमें पार्ट टाइम एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और पार्ट टाइम एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है. इसमें भी 20-20 सीटों पर प्रवेश की व्यवस्था है. Tags: Education, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed