गोरखपुर में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग दो बच्चों की मौत नौ लोग झुलसे

Gorakhpur News: नया गांव के रामजी जायसवाल मकान के अगले हिस्से में दुकान चलाते हैं. जबकि पीछे उनका परिवार रहता है. मंगलवार की रात्रि में जब पूरा परिवार एक कमरे के अंदर बैठा बातें कर रहा था तभी शार्ट सर्किट हुई. मोपेड के पास डिब्बे में पेट्रोल भी ऱखा हुआ था. आग लगते ही पेट्रोल भी तेजी से फैल गया.

गोरखपुर में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग दो बच्चों की मौत नौ लोग झुलसे
हाइलाइट्स गोरखपुर में मंगलवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गोरखपुर. गोरखपुर में मंगलवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि परिवार के 7 लोग झुलस गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायल हुए परिजनों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये हैं. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में मंगलवार की रात्रि में शार्ट सर्किट होने से ये हादसा हुआ. जहां पर शार्ट सर्किट हुआ वहां पर नीचे मोपेड खड़ी थी. चिंगारी मोपेड पर गिरी जिसके बाद तेज धमाका हुआ और वहां पर आग लग गयी. नया गांव के रामजी जायसवाल मकान के अगले हिस्से में दुकान चलाते हैं. जबकि पीछे उनका परिवार रहता है. मंगलवार की रात्रि में जब पूरा परिवार एक कमरे के अंदर बैठा बातें कर रहा था तभी शार्ट सर्किट हुई. मोपेड के पास डिब्बे में पेट्रोल भी ऱखा हुआ था. आग लगते ही पेट्रोल भी तेजी से फैल गया. जिससे तेजी से आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. जबतक घर वाले कुछ समझ पाते तबतक वो आग से घिर चुके थे. आग से बचकर निकलने की कोशिश में दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गये, और नौ लोग घायल हो गये. जब उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो, वहां पर बच्चों को डाक्टरों में मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज वहां पर चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बेहतर इलाज करने के दिशा निर्देश दिये. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तबतक उन लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. Tags: Gorakhpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 11:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed