VIDEO: योगी और नीतीश कुमार ने एक झटके में ध्वस्त कर दिया विपक्ष का एजेंडा
NDA vs I.N.D.I.A. Bloc: लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम सामने आने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर बढ़ गया है. खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कयासबाजियों का दौर चलने लगा था. शुक्रवार को NDA की बैठक में विपक्ष का एजेंडा एक झटके में फुर्र हो गया.
दूसरी तस्वीर भी देखें
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी अनेक तरह की बातें सामने आने लगीं. शुक्रवार को ही विपक्ष का यह एजेंडा भी धराशायी हो गया. एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी एक वीडियो विपक्ष को आईना दिखा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का पैर छूने की कोशिश करते दिख रहे हैं. मोदी को ऐसा करने जा रहे नीतीश कुमार को पूरी विनम्रता से रोकते हुए देखा जा सकता है. विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं. नीतीश के इस अंदाज़ से विपक्ष की परेशानी काफ़ी बढ़ सकती है, क्योंकि नीतीश और मोदी दोनों हमउम्र हैं. इसके बावजूद नीतीश ने मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेने कोशिश की.
2002: Nitish resigned from the Vajpayee govt after the Gujarat riots.
2014: Nitish left the NDA when Modi was declared their PM candidate.
2024: pic.twitter.com/poLF9vIQl6
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) June 7, 2024
9 जून को शपथ ग्रहण समारोह
तमाम तरह के अफवाह के बीच नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मोदी ने शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने मोदी को दही-चीनी खिलाकर उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मोदी की अगुआई में नई सरकार 9 जून 2024 को शपथ लेगी.
Tags: Narendra modi, Nitish kumar, Yogi Aditya Nath