बिना कोचिंग गए हेड कॉन्स्टेबल का बेटा बन गया पेटेंट ऑफिसर

मिर्जापुर जिले के बरकछा कलां के रहने वाले महेंद्र कुमार पाण्डेय मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पेटेंट ऑफिसर बन गए हैं. उनके पिता शेषमणि पांडेय यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है.

बिना कोचिंग गए हेड कॉन्स्टेबल का बेटा बन गया पेटेंट ऑफिसर
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : कहते है कि दिल में चाहत कुछ कर गुजरने का हो तो भगवान भी आपका पूरा साथ देते हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के बरकछा कलां गांव के रहने वाले महेंद्र पांडेय मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पेटेंट ऑफिसर बन गए हैं. शनिवार को एनटीए (NTA) ने रिजल्ट जारी किया था, जिसमें इन्होंने सफलता हासिल की है. महेंद्र पांडेय बिना कोचिंग किए इस मुकाम को हासिल किया है. इनके पिता यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है. वहीं, दादा भी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता हासिल की है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में 550 पदों के लिए देशभर में 90 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. मिर्जापुर के रहने वाले हेड कांस्टेबल शेषमणि पाण्डेय के बेटे महेंद्र पाण्डेय ने सफलता हासिल की. उन्होंने दिल्ली में रहकर तैयारी की थी. बिना कोचिंग गए रूम पर रहकर पढ़ाई की. जहां कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल किया है. महेंद्र पांडेय की 12 वीं तक की पढ़ाई जौनपुर और बीटेक की पढ़ाई गाजियाबाद से की है. बीटेक के बाद महेंद्र ने जोधपुर से एमटेक की पढ़ाई की. इनके दादा कमला प्रसाद पांडेय भी यूपी पुलिस में हेडकांस्टेबल थे. परिवार का सहयोग  महेंद्र कुमार पांडेय ने सफलता का श्रेय अपने पिता और परिवार को देते हुए कहा कि उनके सपोर्ट के लिए बिना यह सपना पूरा नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘हमारे पिता और दादा हेड कॉन्स्टेबल थे. हमारा सपना था कि हम कुछ बड़ा करें. हमने दो साल जमकर तैयारी की. बिना कोचिंग गए प्रतिदिन पढ़ाई की. निरंतर प्रयास के बाद हमें सफलता प्राप्त हुआ है. परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को लेकर उन्होंने कहा कि बिना दबाव के अपनr पढ़ाई जारी रखें. बिना विचलित हुए निरंतर पढ़ाई करते हुए सपना पूरा नहीं हो सकता है’. Tags: Education, Job and career, Local18FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed