भारतीय पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास पेंगोंग त्सो की ऊंची चोटियों को किया फतह

जवाहर पर्वतारोहण संस्थान (JIM&WS) पहलगाम, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) उत्तरकाशी, और हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान (HMI) दार्जिलिंग के प्रशिक्षकों की संयुक्त टीम ने पेंगोंग त्सो क्षेत्र की दो ऊँची चोटियों पर सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया है. विषम मौसम और कठिन रास्तों के बावजूद इस दल ने अदम्य साहस और अनुशासन के साथ यह कारनामा कर दिखाया.

भारतीय पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास पेंगोंग त्सो की ऊंची चोटियों को किया फतह