दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन 40 अस्पतालों में मिला
दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन 40 अस्पतालों में मिला
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने की वजह से 6 नवजात बच्चों की मौत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली के अस्पतालों की जांच शुरू कर दी है. 62 अस्पतालों में से 40 नर्सिंग होम्स में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं. जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के चलते हुए अग्निकांड में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. 5 बच्चों को जैसे तैसे बचाया गया था. जांच में पाया गया कि इस चाइल्ड अस्पताल में न केवल कई अनियमितताएं थीं बल्कि इसकी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर अवैध रूप से ऑक्सीजन के सिलेंडरों की रीफिलिंग होती थी. इस घटना के बाद से ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस अस्पताल में तमाम खामियों को पकड़ा था. हालांकि इस घटना से सबक लेने के बाद एसीबी ने अब एक बड़ा एक्शन लिया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली के 1190 अस्पतालों में से 62 अस्पतालों में औचक निरीक्षण कर पूरी जांच की है. जिनमें से 40 नर्सिंग होम्स में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. इनमें से 4 अस्पताल तो ऐसे पाए गए हैं, जिनके पास नर्सिंग होम चलाने का लाइसेंस ही नहीं था और ये धड़ल्ले से मरीजों का इलाज कर उनकी जान खतरे में डाल रहे थे. वहीं कई ऐसे अस्पताल भी पाए गए जिनके पास फायर क्लीयरेंस नहीं था.
एसीबी के वरिष्ठ पदाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि जिन अस्पतालों की एसीबी ने जांच की है ये सभी नर्सिंग होम शहदरा, पूर्वी दिल्ली नार्थ ईस्ट दिल्ली और रोहिणी में स्थित हैं.
ये भी पढ़ें
43 साल से कांग्रेस ‘बेदम’, कभी नहीं लाई 240 सीट, फिर BJP को कैसे कह रही 3rd डिवीजन पास? यहां है पूरा हिसाब
जांच में पाया गया कि कुछ अस्पताल में बच्चों की नर्सरी भी चलाई जा रही थी जो कि अवैध है. इसके अलावा कई ऐसे अस्पताल हैं जहां 20 बेड का लाइसेंस लेकर 50 बेड का नर्सिंग होम चलाया जा रहा है. इसे लेकर पीयूसी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार के हेल्थ विजिलेंस को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी. जल्द ही जांच के दूसरे फेज की शुरुआत की जाएगी और अन्य अस्पतालों की भी जांच की जाएगी.
कई अस्पतालों में एक्जिट गेट्स में दिक्कत देखी गई, जबकि कुछ में घरेलू लिफ्ट का लाइसेंस लेकर व्यावसायिक लिफ्ट इस्तेमाल की जा रही थी.
बता दें कि आर एम दास जो कि आम आदमी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी थे और लाइसेंसिंग का जिम्मा संभाल रहे थे, उन्हें एलजी ने हटा दिया है.
Tags: ACB raid, Delhi Hospital, Delhi newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed