मेहविश रहमान की प्रेम कहानी में शुरू हुआ मुश्किलों का सफर आया नया मोड़
मेहविश रहमान की प्रेम कहानी में शुरू हुआ मुश्किलों का सफर आया नया मोड़
Churu News : पाकिस्तानी महिला मेहविश और राजस्थानी युवक रहमान की प्रेम कहानी निकाह के अंजाम तक तो पहुंच गई. लेकिन अब वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले वे झंझावतों में फंसने लग गए हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने जहां पति के खिलाफ तलाक का केस दर्ज कराया है. वहीं उसने मेहविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप भी जड़ ड़ाला है.
चूरू. पाकिस्तानी की मेहविश और राजस्थान के रहमान की जिंदगी का सफर अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है कि उनकी प्रेम कहानी में रोड़े आने शुरू हो गए हैं. रहमान की पूर्व पत्नी फरीदा ने उसके खिलाफ अपने पीहर हनुमानगढ़ के भादरा में ट्रिपल तलाक और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है. वहीं फरीदा ने मेहविश पर पाकिस्तान की जासूस होने का आरोप जड़ दिया है. इससे इस प्रेम कहानी में अब नए-नए टि्वस्ट आने लग गए हैं. मेहविश अपने ससुराल में है. वहीं रहमान अभी कुवैत में है.
रहमान के खिलाफ दर्ज हुए ट्रिपल तलाक और दहेज प्रताड़ना के केस के बाद मेहविश का कहना है कि दो शादियां जायज है. फरीदा अगर प्यार मोहब्बत से यहां रहना चाहती है तो वह भी उसके साथ रह सकती है. उसका भी यहां रहने का हक है. अल्लाह का शुक्र है कि उनके शौहर बहुत अच्छे हैं. बीवी को चाहिए कि वह अपने शौहर की इज्जत करें. वह अपने शौहर की बिल्कुल इज्जत नहीं करती है. गाली गलौज देती है. जब देखो रहमान के साथ बदतमीजी करती है जिसे कोई भी शौहर बर्दाश्त नहीं कर सकता.
रहमान की मां बोली-12 साल में कभी दहेज का मुकदमा नहीं करवाया
वहीं रहमान की मां जैतून बानो का कहना है कि फरीदा की अपने पति के साथ बिल्कुल नहीं बनती थी. उसे समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी. उसने 12 साल में कभी दहेज का मुकदमा नहीं करवाया तो अब क्यों करवा रही है? महविश के जासूस होने के सवाल पर उसने कहा कि यदि यह जासूस होती तो पुलिस-प्रशासन उसे यहां तक आने नहीं देता. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पाकिस्तानी बहू को बेटी की तरह प्यार दूंगी.
मेहविश पाकिस्तान से 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर आई है
बहरहाल रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने भादरा थाने में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. भादरा पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी. दूसरी तरफ रहमान की दूसरी पत्नी मेहविश अपनी ससुराल में खुश है. मेहविश पाकिस्तान से 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर यहां आई है. रहमान के साथ उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के इमो के जरिये हुई थी.
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन निकाह किया था
उसके बाद दोनों ने 2022 में अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन निकाह किया था. फिर जब मेहविश 28 दिनों के लिए उमरा करने सऊदी अरब गई तो वहां भी दोनों ने विधिवत निकाह कर लिया था. रहमान कुवैत में काम करता है. लेकिन उसकी दुल्हन दो दिन पहले बाघा बॉर्डर के जरिए भारत आ गई है. वहां से रहमान के परिजन उसे चूरू जिले में स्थित अपने गांव पीथीसर ले आए हैं. मेहविश का भी अपने पति से तलाक हो चुका है. दोनों के पहले से दो-दो बच्चे हैं.
Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed