रातें होंगी खास जब आसमान में होंगे चमकते गुब्बारे! जानिए इस इवेंट की हर डिटेल

Aero Sports Carnival: अहमदाबाद में तीन दिवसीय एयरो स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन किया जहा है. जिसमें हॉट एयर बैलून राइड्स, नाइट ग्लो शो और एयरोनॉटिक्स बच्चों और छात्रों के लिए खास आकर्षण हैं.

रातें होंगी खास जब आसमान में होंगे चमकते गुब्बारे! जानिए इस इवेंट की हर डिटेल
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के अडाणी शांतिग्राम में वाया एयर द्वारा तीन दिवसीय एयरो स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. यहां टेदर्ड हॉट एयर बैलून राइड्स और एयर मॉडलिंग डिस्प्ले जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही, छात्रों को एयरोनॉटिक्स और ड्रोन से जुड़ी प्रैक्टिकल जानकारी भी दी जाएगी. गुजरात में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड जब भी हॉट एयर बैलून की बात होती है, सबसे पहले तुर्की के कैपाडोसिया का नाम दिमाग में आता है. भारत में भी कुछ हिल स्टेशन्स पर यह सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अब गुजरात और खासकर अहमदाबाद के लोगों को यह रोमांचक अनुभव उनके शहर में ही मिलेगा. वाया एयर के सहयोग से अडाणी शांतिग्राम में टेदर्ड हॉट एयर बैलून राइड्स और एयर मॉडलिंग डिस्प्ले आयोजित किए गए हैं. रोमांच, मनोरंजन और सीख का संगम लोकल 18 से बात करते हुए वाया एयर के प्रोपाइटर सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि एयरो स्पोर्ट्स कार्निवल को अहमदाबाद लाने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. यह कार्निवल सुरक्षा और रोमांच को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है. चाहे आसमान में ऊंचाई पर उड़ने का रोमांच हो या नाइट ग्लो हॉट एयर बैलून शो की खूबसूरती, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. बच्चों और परिवार के लिए खास अनुभव इस कार्निवल में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के साथ-साथ नाइट ग्लो शो, किड्स ज़ोन, फ्ली मार्केट और फूड स्टॉल्स भी हैं. संगीत प्रेमियों के लिए लाइव कॉन्सर्ट और डीजे परफॉर्मेंस भी आयोजित किए गए हैं. बच्चों और उनके माता-पिता को एयरो मॉडलिंग और एयरोनॉटिक्स से जुड़ी जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने भविष्य के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय कर सकें. ड्रोन की जानकारी भी मिलेगी इस कार्निवल में ड्रोन डिजाइन से लेकर उसे उड़ाने तक की जानकारी दी जाएगी. यहां न केवल आपका परिवार मजा करेगा, बल्कि छात्रों को उनके करियर में मददगार जानकारी भी मिलेगी. शहर के लिए ऐतिहासिक मौका द बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब के प्रमोटर राकेश शाह ने इसे अहमदाबाद के लिए ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा कि यह इवेंट न केवल मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देगा, बल्कि हमारे शहर को इनोवेटिव और वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स के नक्शे पर भी लाएगा. नाइट ग्लो हॉट एयर बैलून शो आकर्षण का केंद्र नाइट ग्लो हॉट एयर बैलून शो इस कार्निवल का मुख्य आकर्षण है. इसमें रात के आसमान को रंगीन बैलून की रोशनी से सजाया जाएगा, जो एक जादुई माहौल बनाएंगे. ये बैलून लगभग 100 फीट की ऊंचाई तक जाएंगे, जिन पर चमकीले रंग, प्रिंट्स और स्लोगन्स नजर आएंगे. इस शिक्षक ने किया कमाल! आ रहा है एक नींबू पर पूरा विश्व नजर, देख हो जाएंगे हैरान DGCA की देखरेख में होंगे सभी कार्यक्रम सभी गतिविधियां DGCA से अप्रूव्ड पायलट्स और एक्सपर्ट्स की देखरेख में होंगी. कार्निवल में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. यहां की राइड्स और एडवेंचर एक्टिविटीज का टिकट 400 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed