कांग्रेस की आई 5 उम्मीदवारों की 4th लिस्ट AAP का 89 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान

Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 86 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 89 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग है और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

कांग्रेस की आई 5 उम्मीदवारों की 4th लिस्ट AAP का 89 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एक और कैंडिडेट लिस्ट सामने आई है.  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. इसके साथ ही अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 86 हो गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी अपनी छठी लिस्ट जारी की है. इस तरह केजरीवाल की पार्टी ने अभी तक 89 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सबसे पहले जानते हैं कांग्रेस की नई कैंडिडेट लिस्ट को. कांग्रेस पार्टी ने अंबाला कैंट से परिमल परि, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (एससी) से सतबीर दुबलेन, रानियां से सर्व मित्रा कंबोज और तिगांव से रोहित नागर को मैदान में उतारा है. ये लिस्ट कांग्रेस की तरफ से 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी करने के कुछ घंटे बाद ही आई. तीसरी लिस्ट में पार्टी सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया था. कांग्रेस ने अभी तक चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. इस वजह से इन सीटों पर आखिरी समय में गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं. हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही थी. दोनों तरफ से जोर-आजमाइश चल रही थी. हालांकि, बातचीत बेनतीजा रही और आप ने उसके बाद से कई लिस्ट जारी की हैं. हालांकि, गठबंधन अब संभव नहीं दिख रहा, क्योंकि 89 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. अब आम आदमी पार्टी की नई लिस्ट पर एक नजर डालते हैं. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है. इस तरह अभी तक 89 उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है. अब केवल एक सीट पर ही आप के कैंडिडेट का नाम बचा है. नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. आप की लेटेस्ट कैंडिडेट लिस्ट: कालका विधानसभा से ओम प्रकाश गुर्जर पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया पेहवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर पानीपत सिटी विधानसभा से रीतू अरोड़ा जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा फतेहाबाद से कमल बिसला ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा नलवा से उमेश शर्मा लोहारू से गीता श्योराण बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़ कोसली से सीए हिम्मत यादव फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर बड़खल से ओपी वर्मा Tags: Assembly elections, Bjp candidates list, Congress News, Haryana Election, Haryana newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 07:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed