Bullet Train Project: मुंबई के बीकेसी में अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर जारी

अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके मार्ग में 12 स्टेशन होंगे. ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय मौजूदा छह घंटे से घटकर लगभग तीन घंटे होने की उम्मीद है.

Bullet Train Project: मुंबई के बीकेसी में अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर जारी
हाइलाइट्स के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके मार्ग में 12 स्टेशन होंगे. ट्रेन से अहमदाबाद और मुंबई के बीच की यात्रा का समय मौजूदा छह घंटे से घटकर लगभग तीन घंटे होने की उम्मीद है. मुंबई. देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण के लिए शुक्रवार को निविदाएं आमंत्रित की हैं. एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. एनएचएसआरसीएल बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कार्यान्वयन (execution) एजेंसी है. जिसके तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके मार्ग में 12 स्टेशन होंगे. ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय मौजूदा छह घंटे से घटकर लगभग तीन घंटे होने की उम्मीद है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निविदा के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बुलेट ट्रेन के लिए मुंबई अंडरग्राउंड स्टेशन और सुरंगों के डिजाइन व निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपए एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि बीकेसी में भूमिगत अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. मालूम हो कि परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपए है और शेयरधारण रूपरेखा के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से एनएचएसआरसीएल को 10,000 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. जबकि इसमें शामिल दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र की ओर से पांच-पांच हजार करोड़ रुपए दिए जाने हैं. शेष राशि का भुगतान जापान की तरफ से 0.1 प्रतिशत ब्याज पर ऋण के माध्यम से किया जाना है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मुंबई में जापान के कांसुलेट जनरल फुकाहोरी यासुकाता को बुलेट ट्रेन जैसी ढांचागत परियोजनाओं में तेजी लाने का आश्वासन दिया, जो जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा वित्त पोषित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bullet Train Project, Mumbai-Ahmedabad bullet train, Mumbai-Ahmedabad bullet train projectFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 15:10 IST