आंखों की रोशनी गई पर उम्मीद की लौ जली रही UGC NET के बाद UPSC में भरी उड़ान

UPSC Success Story: जब एक रास्ता बंद हो जाता है, तो दूसरे की तलाश जारी रहती है. इसी उम्मीद में इंसान अपनी सफलता की एक नई इबारत लिख डालता है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिनकी आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन उम्मीद टिकी रही. उन्होंने इस उम्मीद के सहारे यूपीएससी में 91वीं रैंक हासिल की हैं.

आंखों की रोशनी गई पर उम्मीद की लौ जली रही UGC NET के बाद UPSC में भरी उड़ान