ट्रंप को दीजिए धन्यवाद! कम होने वाले हैं मोबाइल और ई-वाहन के दाम
Import Tarrif Down : सरकार ने ई-वाहन और मोबाइल उत्पादन से जुड़े तमाम उपकरणों के आयात शुल्क को खत्म कर दिया है. इसका फायदा घरेलू उत्पादकों को मिलेगा और उत्पादन की लागत घटने की वजह से उपभोक्ताओं को भी सस्ता सामान मिल सकेगा.
