भारतीयों के ल‍िए छटपटा रहा मालदीव अब टीम इंडिया को भेजा न्‍योता कहा

मालदीव ने टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया को न्‍योता भेजा है. कहा-हम टीम इंडिया की मेजबानी करने के ल‍िए बेताब हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करना और उनकी जीत की खुशी का हिस्सा बनना मालदीव के लिए बहुत सम्मान की बात होगी.

भारतीयों के ल‍िए छटपटा रहा मालदीव अब टीम इंडिया को भेजा न्‍योता कहा
माले, एक गलती मालदीव को इतनी भारी पड़ी, जितनी उसने कल्‍पना भी न की होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनके मंत्रियों ने ऐसी बातें कह दी क‍ि अब वे कंगाली की रास्‍ते पर आ गए हैं. भारतीय टूरिस्‍ट ने मालदीव से मुंह मोड़ ल‍िया. हाल में आई रिपोर्ट बताती है क‍ि जो भारतीय पहले मालदीव को रुपयों से मालामाल कर देते थे, अब वे जाना पसंद नहीं करते. भारतीय टूरिस्‍ट की संख्‍या में 40 फीसदी तक की ग‍िरावट आ गई है. इससे मालदीव छटपटा रहा है. मौके को देखते हुए अब उसने विश्व विजेता टीम इंडिया को न्‍योता भेजा है. वह टी20 विश्व चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जश्न मनाना चाहता है, ताक‍ि इसी बहाने वह भारतीय टूरिस्‍ट को क‍िसी तरह रिझा सके. मालदीव टूरिस्‍ट संघ और टूरिस्‍ट जनसंपर्क निगम ने कप्‍तान रोह‍ित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम को खुला न्‍योता भेजा है. दोनों संस्‍थाओं ने संयुक्‍त बयान में कहा, ‘मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन ने ‘मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री के सहयोग से टीम इंडिया को विशेष और खुला निमंत्रण भेजा है. संस्‍था के एमडी इब्राहिम शिउरी और एमएटीआई के महासचिव अहमद नजीर ने कहा, हम टीम इंडिया की मेजबानी करने के ल‍िए बेताब हैं. This Day. This Celebration. This Reception #TeamIndia | #T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/nhdoqqVUzU — BCCI (@BCCI) July 4, 2024

तो बेड़ा पार हो जाए
मुंबई में ज‍िस तरह भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का स्‍वागत हुआ, उसने मालदीव को सोचने पर मजबूर कर दिया. उसे पता है क‍ि टीम इंडिया के लाखों युवा फैंस हैं, जो घूमने के ल‍िए जाते हैं. अगर उन्‍हें क‍िसी तरह मालदीव की ओर खींच ल‍िया जाए तो बेड़ा पार हो जाए. इसी मकसद से वहां की टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री ने भारतीयों को रिझाने की कोश‍िश की है. बयान में कहा, हमें आपकी मेजबानी करने और आपको यहां यादगार शाम देने व बेहतरीन अनुभव सुनिश्च‍ित कराने में गर्व महसूस होगा.

बहुत सम्मान की बात होगी
एमडी इब्राहिम शिउरी ने कहा, यह निमंत्रण मालदीव और भारत के बीच मजबूत और दीर्घकालिक सांस्कृतिक और खेल संबंधों को दर्शाता है. भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करना और उनकी जीत की खुशी का हिस्सा बनना मालदीव के लिए बहुत सम्मान की बात होगी. हम उनकी मेजबानी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें इस जीत के जश्न की यादों को संजोय रखने के लिए  सही माहौल मिल सके. बता दें क‍ि भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं. जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होना है. इस सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.

Tags: Maldives, Pm narendra modi, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli