चतुर्थ श्रेणी भर्ती में होगा बदलाव सीएम भजनलाल ने कर दिए 10 बड़े ऐलान
चतुर्थ श्रेणी भर्ती में होगा बदलाव सीएम भजनलाल ने कर दिए 10 बड़े ऐलान
Rajasthan Latest News : राजस्थान विधानसभा के सदन में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कई बड़े ऐलान किए. बड़े शहरों में 1000 ई-बसें चलाने की घोषणा की. एम्स की तर्ज पर राजस्थान में रिम्स बनेंगे. चतुर्थ श्रेणी भर्ती के नियमों में बदलाव होगा. आइये जानते हैं सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से किए गए 10 बड़े ऐलान...
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के सदन में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सड़क-परिवहन के साथ कई बड़े ऐलान किए. सीएम भजनलाल ने 1000 करोड़ से अधिक की राशि से सड़क बनाने और बड़े शहरों में 1000 ई-बसें चलाने की घोषणा की. विधायकों का भी वेतन बढ़ेगा. सीएम ने जो बड़ी घोषणाएं की, आइये जानते हैं:
– सड़क और परिवहन के लिए अहम घोषणा. 1000 आबादी वाले गांव में अटल प्रगति पथ बनेंगे. 1000 करोड़ की अधिक राशि से सड़कों का निर्माण होगा.
– बड़े शहरों में 1000 ई-बसें चलेंगे.
– बालोतरा पाली में ट्रीडेड पानी के लिए योजना.
– जयपुर की द्रव्यवती नदी के लिए अलग योजना चलाई जाएगी.
– बीकानेर और भरतपुर में यूआईटी की जगह प्राधिकरण बनेगा.
– कुसुम योजना से 1000 मेगावाट बिजली का उतपादन होगा.
– 540 करोड़ रुपये पेयजल योजनाओं पर खर्च होंगे.
– अजमेर में आईटी पार्क बनेगा.
– फलोदी में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा.
– सभी राशनकार्ड धारकों को 450/- की दर से गैस सिलेंडर मिलेगा. योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा.
– पाली, खींवसर समेत कई जगह पर खेल स्टेडियम बनेंगे.
– राज्य किसान प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा. 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
– चतुर्थे श्रेणी शिक्षक भर्ती के नियमों में बदलाव होगा. युवाओं को 40% अंक होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. एससी के अभ्यर्थी 35% अंक होने पर भी योग्य समझे जाएंगे.
– प्रदेश में 150 बीज बैंक बनाए जाएंगे.
– राजस्थान में एम्स की तर्ज पर रिम्स बनेगा. 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-100 अभय कमांड सेंटर बनेंगे.
– अग्निवीरों की पुलिस, आरएसी और वनरक्षक के रूप में भर्ती होगी.
– प्रदूषण बोर्ड में न्यायिक अधिकारी नियुक्त होंगे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed