जालौन (Jalaun): भाजपा ने जालौन सीट से पांच बार के सांसद और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ सपा-कांग्रेस से नारायण दास अहिरवार मैदान में हैं. अहिरवार बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं. वह 2007 से 2011 तक मायावती सरकार में मंत्री थे. 2022 में वह सपा में आ गए थे. वैसे इस सीट पर बसपा का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता रहा है. 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में गई थी. इस बार भानू प्रताप का मुकाबला इन्हीं से माना जा रहा है. बसपा के सुरेश चंद्र गौतम भी चुनावी मैदान में हैं. जालौन में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोट डाले गए थे.
उत्तर प्रदेश में जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधान सभा सीटें शामिल हैं: भोगनीपुर, माधवगढ़, कालपी, उरई और गरौठा. ये सभी विधानसभा सीटें वर्तमान में भाजपा के पास हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के लिए आरक्षित है. गंगा के बाढ़ क्षेत्र पर स्थित जालौन शहर की सीमा उत्तर में यमुना नदी और दक्षिण में बेतवा नदी से लगती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस संसदीय सीट पर कुल आबादी 26,25,771 है, जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) वोटरों की संख्या करीब 5,36,300 (करीब 27.8%) है.
2019 लोकसभा चुनाव में किसने मारी थी बाजी:
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो यहां से भाजपा के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बाजी मारी थी. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कैंडिडेट अजय सिंह (पंकज) को 158377 वोटों के अंतर से हराया था. भानु प्रताप सिंह को 581763 वोट मिले थे, जबकि बसपा उम्मीदवार अजय सिंह को 423386 वोट हासिल हुए थे. इस साल जालौन सीट पर 58.45 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था.
2014 लोकसभा चुनाव में क्या रहा था नतीजा:
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो यहां से भाजपा के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बाजी मारी थी. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कैंडिडेट बृजलाल खबरी को 287202 वोटों के अंतर से हराया था. भानु प्रताप सिंह को 548631 वोट मिले थे, जबकि बसपा उम्मीदवार बृजलाल खबरी को 261429 वोट हासिल हुए थे. इस साल जालौन सीट पर 58.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
Tags: BJP, Congress, INDIA Alliance, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 01:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed