खत्म हुआ 12वीं पास वालों का इंतजार जेनपास यूजी रिजल्ट जारी तुरंत करें चेक

JENPAS UG 2024 Result: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जेनपास यूजी 2024 स्कोरकार्ड लिंक भी इसी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. आप लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

खत्म हुआ 12वीं पास वालों का इंतजार जेनपास यूजी रिजल्ट जारी तुरंत करें चेक
नई दिल्ली (JENPAS UG 2024 Result). पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) ने 9 अगस्त 2024 को जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी जानकारी कल ही दे दी गई थी. जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 30 जून 2024 को हुई थी. बता दें कि जेनपास 2024 परीक्षा नर्सिंग, पैरामेडिकल और संबद्ध साइंस यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जेनपास यूजी का फुल फॉर्म Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences Undergraduate है. इसका आयोजन पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा किया जाता है. इसके जरिए 10+2 यानी 12वीं पास स्टूडेंट्स को पश्चिम बंगाल में स्थित यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल, नर्सिंग व ऐलीड साइंस कोर्स में एडमिशन मिलता है. जेनपास परीक्षा, रिजल्ट व स्कोरकार्ड से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं. JENPAS UG 2024 Result: जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट कहां चेक करें? जेनपास 2024 परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स WBJEE की ऑफिशियल वेबसाइट – wbjeeb.nic.in से WBJEE जेनपास यूजी परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. जेनपास यूजी स्कोरकार्ड wbjeeb.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. जेनपास यूजी प्रवेश परीक्षा पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग और विभिन्न पैरामेडिकल यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. बता दें कि यह राज्य स्तरीय परीक्षा है. यह भी पढ़ें- SSC से लेकर UPSC तक.. हर परीक्षा में होंगे पास, रट लें ये करेंट अफेयर्स JENPAS UG 2024 Result: जेनपास यूजी रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें? जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट लिंक WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए जेनपास यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- स्टेप 1- WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. स्टेप 2- जेनपास 2024 सेक्शन पर क्लिक करें. स्टेप 3- जेनपास यूजी 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4- एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें. स्टेप 5- इतना करते ही जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. स्टेप 6- फ्यूचर रेफरेंस के लिए जेनपास यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. यह भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलेगा? क्या हैं आरक्षण के नियम? Tags: Competitive exams, Entrance exams, West bengal, West bengal board resultFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed