चुन-चुन कर भाजपा पर वार कर रहे शरद पावर मराठवाड़ा के इस बड़ी मछली का शिकार!

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा को बुरी हार का स्वाद चखाने वाले वयोवृद्ध नेता शरद पवार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. करीब तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह चुन-चुन कर भाजपा पर वार कर रहे हैं.

चुन-चुन कर भाजपा पर वार कर रहे शरद पावर मराठवाड़ा के इस बड़ी मछली का शिकार!
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य की राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार पूरे फॉर्म में हैं. वह हर एक सीट के लिए रणनीति बनाने में लगे हैं. इसके साथ ही वह भाजपा की हर कमजोर कड़ी पर चोट रहे हैं. इसी क्रम में वह उनकी बड़ी मछलियों का शिकार करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 83 साल की उम्र में शरद पवार ने अपनी पार्टी को फिर से न केवल खड़ा किया बल्कि अपने विरोधियों को पूरी तरह साफ कर दिया. उन्होंने संकेत दे दिया वह भले ही बुढ़े हो गए हैं लेकिन उनकी ऊर्जा और तेवर आज भी वही है जो कभी चार दशक पहले थे. शरद पवार ने भाजपा को मराठवाड़ा क्षेत्र में बड़ा झटका दिया है. लातुर जिले के उदगिरी से भाजपा के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव ने पार्टी छोड़ दी है. सुधाकर भालेराव जल्द ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी शरद गुट में शामिल होंगे. इस तरह लातूर में भाजपा को सुधाकर भालेराव के रूप में बड़ा झटका लगा है. दो बार के पूर्व विधायक भालेराव 2009 और 2014 में उदगिरी से भाजपा के विधायक चुने गए थे. उन्होंने पिछले दिनों मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की थी. अब जल्द ही उनके एनसीपी शरद गुट में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि सुधाकर भालेराव उदगिरी से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. लेकिन, यह सीट एनडीए में बंटवारे के तहत अजित पवार गुट के पास चली गई है. यहां से मैजूदा विधायक संजय बनसोडे फिलहाल अजित पवार की पार्टी एनसीपी में हैं. वह राज्य सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के मंत्री हैं. उदगिरी एक सुरक्षित सीट है. बीते 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया था. लेकिन, 2014 में उन्होंने बनसोडे को 24 हजार वोटों से हराया था. भालेराव के एनसीपी शरद गुट में जाने को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पिछले साल अक्टूबर में लातुर के ही अहमदपुर से दो बार के भाजपा विधायक विनायक पाटिल ने शरद पवार का हाथ थाम लिया था. फिर नांदेड़ के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांत पाटिल भी शरद पवार के साथ आ गए हैं. उधर, छत्रपति संभाजीनगर के पूर्व उप मेयर राजू शिंदे ने भी भाजपा छोड़कर शिवसेना उद्धव गुट ज्वाइन कर लिया है. Tags: Devendra Fadnavis, NCP chief Sharad Pawar, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 15:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed