नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए गठित होंगी तीन समितियां
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए गठित होंगी तीन समितियां
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में मुख्य तीन बिंदुओं जिसमें हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना पर चर्चा हुई.
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के किए पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना पर कमेटी गठित करने के उद्देश्य से नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एयरपोर्ट और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा सभी कमेटियों के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के जरिए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी गई.
डीएम ने सभी समितियों को सुनकर दी मंजूरी
आपको बता दें कि बैठक में हवाई अड्डे के संचालन में मुख्य तीन बिंदुओं जिसमें हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना पर चर्चा हुई. सीओओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट किरण जैन ने जिलाधिकारी को बताया कि यह एनआईए में आपातकालीन और अपहरण प्रतिक्रिया, बाधा हटाने और प्रबंधन के लिए एक सहयोगात्मक और स्पष्ट दिशा स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करने का पहला कदम है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के मतों को सुनकर इन समितियों के गठन के लिए स्वीकृति दे दी है.
ये सभी अधिकारी रहे इस मीटिंग में मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ग्रेटर नोएडा डी के गुप्ता, ए आर एम ग्रेटर नोएडा अनिल कुमार शर्मा, किरण जैन सीओओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुख्य परिचालन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed