Up में किसान यहां से खरीदें सस्ते वअच्छी क्वालिटी के बीज अच्छी होगी पैदावार
Up में किसान यहां से खरीदें सस्ते वअच्छी क्वालिटी के बीज अच्छी होगी पैदावार
राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर खरीफ की फसलों के बीज उपलब्ध हैं. किसान यहां से अनुदान पर बीज खरीद सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि खरीफ फसलों के लिए जनपद में धान की प्रजाति पीआर-126, पीबी-1692, उड़द, मूँग, ज्वार, तिल, रागी, बाजरा आदि के बीजों की व्यवस्था कर ली गई है.
रामपुर. खरीफ की फसल की बुवाई समय शुरू हो चुका है. किसान महीने के अंत तक खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी में लगे हैं. लेकिन, फसल अच्छी हो उसके लिए बीज की क्वालिटी भी उन्नत होनी चाहिए. अगर खराब किस्म का बीज हो तो फसल की पैदावार व गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ता है.
वहीं अधिकतर किसान बाजार से बीज खदीदते हैं. जो काफी महंगे होते है और कई बार उनकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती. किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब यूपी सरकार के कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करा रही है.
75 प्रतिशत तक दिया जा रहा अनुदान
विभाग ने खरीफ फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन की वृद्धि के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी रसायनों की व्यवस्था कर रही है. साथ ही बीजों पर 50 से 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही किसानों को विभाग की ओर से फसलों की बुवाई करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा रहा है.
इस तरह करें खरीफ फसलों की बुवाई
खरीफ की फसलों की बुवाई करने के लिए गहरी जुताई करनी चाहिए. इसके अलावा बुवाई में ढेंचा की हरी खाद उपयोग में लेनी चाहिए. ढेंचा की हरी खाद लगभग 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाती है. 40 दिन बाद खाद को मिट्टी में मिलाने से खरीफ फसलों की उत्पादकता में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है. यह फसल वातावरण में उपलब्ध नाइट्रोजन को अवशोषित कर लेती है.
बीज भंडार पर मिल रहे बीज
राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर खरीफ की फसलों के बीज उपलब्ध हैं. किसान यहां से अनुदान पर बीज खरीद सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि खरीफ फसलों के लिए जनपद में धान की प्रजाति पीआर-126, पीबी-1692, उड़द, मूँग, ज्वार, तिल, रागी, बाजरा आदि के बीजों की व्यवस्था कर ली गई है.
किसान राजकीय कृषि बीज भण्डारों से 50 से 75 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ फसलों के बीज खरीद सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी तोमर ने लोकल 18 को बताया कि जिले के सभी राजकीय कृषि बीज केंद्रों पर उपलब्ध है.
Tags: Agriculture, Hindi news, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed