आधी रात को सड़क पर थी गाड़ी पुलिस वालों को देखकर गए भाग अंदर झांका तो

Noida Latest News: नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां आधी रात को एक कार सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी. पुलिस को इस पर शक हुआ तो पूछताछ करने के लिए पहुंची. लेकिन पुलिस वालों को देखते ही ड्राइवर कार भगाने लगा और डिवाडर से टकरा दी. फिर लड़के उतर कर भाग गए, लेकिन सीट के नीचे एक इंसान लेटा मिला. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर....

आधी रात को सड़क पर थी गाड़ी पुलिस वालों को देखकर गए भाग अंदर झांका तो
नोएडा. नोएडा में एक हैरत में डालने वाली घटना घटित हुई. यहां बीती रात पुलिस गश्त करने निकली थी. रास्ते में सड़क किनारे एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी दिखाई दी. पुलिस जैसी पूछताछ के लिए पहुंची तो ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा. थोड़ी दूर जाकर गाड़ी डिवाडर से टकरा गई. लड़के उतरकर भाग गए. पुलिस वालों ने गाड़ी के भीतक झांक कर देखा तो सीट के नीचे एक युवक लेटा मिला. नोएडा में हरियाणा के बल्लभगढ़ से अगवा किए गए एक व्यापारी को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण करने वाले बदमाश मौके से भाग गए. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सोमवार देर रात थाना नॉलेज पार्क पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी थी. यह भी पढ़ेः 8 फर्जी वोट डालने के मामले में चुनाव आयोग का फैसला, इस तारीख को फिर से होगी वोटिंग पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक उसे वहां से तेजी से ले जाने लगा. घबराते हुए ड्राइवर ने कार इतनी स्पीड से चलाई कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्होंने देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति सीट के नीचे लेटा था. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला और उससे पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक कार में मिले उस व्यक्ति की पहचान व्यापारी राजीव मित्तल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि देर रात हरियाणा के बल्लभगढ़ से अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो कार सहित उन्हें बंधक बना लिया था. फिर उनके हाथ पैर बांध कर सीट के नीचे डाल दिया था. बदमाश हरियाणा से उन्हें ग्रेटर नोएडा ले आए थे. अब पुलिस ने उन्हें सकुशल घर पहुंचाया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed