नए सिस्टम से उड़ी सरकारी बाबुओं की नींद अब समय पर दौड़े-दौड़े पहुंचेंगे ऑफिस
नए सिस्टम से उड़ी सरकारी बाबुओं की नींद अब समय पर दौड़े-दौड़े पहुंचेंगे ऑफिस
Sonbhadra News: परिवहन विभाग और आरटीओ कार्यालय में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है. पहले ओटीपी सिस्टम से कंप्यूटर खोला जाता था, जिसे बाबू दूर से भी किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ऑन करवा सकते थे. इस कारण बाबू अपने समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते थे और मनमाने तरीके से काम करते थे. अब यह समस्या बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन से सुलझाई जाएगी.
अरविंद दुबे /सोनभद्र: अब दफ्तरों में बाबुओं की मनमानी पर लगाम कसने की तैयारी शुरू हो गई है. परिवहन विभाग ने एक नई योजना बनाई है, जिसके तहत अब बाबुओं के कंप्यूटर उनके चेहरे की पहचान यानी फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक सिस्टम से ही खुलेंगे. इससे पहले बाबू अपने कंप्यूटर को ओटीपी के जरिए खोल लेते थे, जो कि अक्सर समय पर दफ्तर न आने का कारण बनता था.
परिवहन विभाग और आरटीओ कार्यालय में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है. पहले ओटीपी सिस्टम से कंप्यूटर खोला जाता था, जिसे बाबू दूर से भी किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ऑन करवा सकते थे. इस कारण बाबू अपने समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते थे और मनमाने तरीके से काम करते थे. अब यह समस्या बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन से सुलझाई जाएगी. इस नई तकनीक से केवल वही व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकेगा, जिसकी पहचान सिस्टम से मेल खाएगी.
अब लेट ऑफिस नहीं पहुंचेंगे सरकारी बाबू
यह सिस्टम बैंकों में पहले से लागू है और अब इसे परिवहन विभाग और अन्य सरकारी कार्यालयों में भी लागू करने की योजना है. इस नए नियम से बाबुओं की मनमानी खत्म होने की उम्मीद है. जब यह सिस्टम लागू होगा, तो बाबूओं को तय समय पर ऑफिस में उपस्थित होना अनिवार्य हो जाएगा. इससे आवेदकों को भी बड़ी राहत मिलेगी, जो बाबू के देर से आने का घंटों इंतजार करते थे.
अब तो हद हो गई… बागपत का एक और थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल, युवक को खोज रही पुलिस
सभी कार्यालयों में लागू होगा नियम
यह प्रणाली सोनभद्र जैसे अति पिछड़े जिलों से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू की जाएगी. माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से दफ्तरों में पारदर्शिता और काम के प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी. ऑफिस आने वाले लोगों को अब यह सुनिश्चित रहेगा कि बाबू तय समय पर ऑफिस में मिलेंगे और उन्हें लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Tags: Local18, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed