डॉक्टर नहीं तो डीएम बनकर कर रहीं होती लोगों की सेवा! पिता से हुईं प्रेरित
डॉक्टर नहीं तो डीएम बनकर कर रहीं होती लोगों की सेवा! पिता से हुईं प्रेरित
गाजियाबाद की मेडिसिन डिपार्टमेंट की डॉक्टर शिवानी गरीब मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से काम नहीं हैं. डॉ शिवानी अपनी ड्यूटी के बाद मरीज के लिए कैंप लगाती हैं और आम बीमारियों की जागरूकता के लिए भी कार्य करती हैं.
विशाल झा /गाज़ियाबाद: डॉक्टर शिवानी बंसल गाज़ियाबाद के ग्रामीण गरीब मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. इन्हें चिकित्सा पेशे में 20 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है. वर्तमान में संतोष अस्पताल में मेडिसिन डिपार्टमेंट की प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं. डॉक्टर शिवानी के पिता सरकारी अधिकारी थे. वे सीएमओ बनके लोगों की सेवा कर रहे थे. बस यही बात शिवानी ने अपने मन में बसा ली और वैसा बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया.
ग्रामीण क्षेत्र से विशेष लगाव
डॉक्टर शिवानी बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 1998 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की और 2005 में इसी कॉलेज से अपनी एम.डी की डिग्री हासिल की. इस दौरान पोलियो बूंद पिलाने का अभियान अपने चरम पर था. अलीगढ़ में मुस्लिम बहुल क्षेत्र ज्यादा है. तब गांव में घर -घर जाकर लोगों को समझना पड़ता था. उस वक्त लोगों के मन में पोलियो को लेकर काफी खौफ था. तब पता लगा की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मन में इलाज और बीमारी को लेकर एक अलग ही विचारधारा चलती है.
डॉक्टर नहीं तो, डीएम होती
डॉक्टर शिवानी ने बताया कि अगर वह डॉक्टर नहीं होती तो आईएएस अधिकारी होती. डॉक्टर शिवानी ने ऐसा पेशा काफी पसंद था, जिसमें लोगों के भलाई का कार्य जुड़ा हुआ हो. ऐसे में वह डीएम बन कर लोगों के बीच उनकी परेशानी सुनना चाहती थी.
फ्री OPD और ग्रामीण कैंप करना है जरूरी
डॉक्टर शिवानी बताती हैं कि कुछ गरीब तबके के मरीजों के लिए कुछ दिन निर्धारित किए गए हैं. इसमें ऐसे मरीजों को फ्री में देखा जाता है.इसके अलावा बेसिक टेस्ट, एडवांस टेस्ट और भर्ती की नौबत आने पर ये काम भी निशुल्क किया जाता है. वह अस्पताल के बाहर गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कैंप लगाती हैं. साथ ही लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी के बारे में जागरूक भी करती हैं. इसके अलावा लोगों का फ्री ब्लड टेस्ट भी किया जाता है.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed